ETV Bharat / state

SDG India Index: देश में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में उत्तराखंड नंबर 1

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:33 PM IST

नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है. जबकि, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में देश में तीसरा स्थान मिला है.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

देहरादूनः देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है. नीति आयोग की एसडीसी इंडिया सूचकांक 2020-21 की रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड को देश में सबसे बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने का तमगा मिला है. देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होना राज्य के लिए बड़ी गौरव की बात है.

niti aayog sdg india index
एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21

बता दें कि नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक एसडीसी इंडिया 2020-21 की रिपोर्ट जारी कर दी है. ऐसे में एसडीसी रिपोर्ट के शीर्षक 16 में कानून व शांति व्यवस्था के साथ-साथ न्याय व सुदृढ़ संस्थानों के विकास को महत्व दिया गया है. इसका आकलन 8 बिंदुओं के मापदंड के आधार पर किया गया है.

niti aayog sdg india index
एसडीजी इंडिया इंडेक्स.

ये भी पढ़ेंः नीति आयोग ने जारी किया SDG इंडिया इंडेक्स, 70 अंक पाकर उत्तराखंड चौथे पायदान पर

उत्तराखंड को मिले 86 अंक, दूसरे पर गुजरात और मिजोरम को मिला तीसरा स्थान

इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस व राज्य को बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देश में पहला स्थान मिला है. देश में कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड को पहले स्थान के लिए 86 अंक मिले हैं. जिसके चलते राज्य पहले स्थान में आया है. वहीं, गुजरात दूसरे और मिजोरम इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में भी राज्य को मिला तीसरा स्थान

नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को मापता है. इसी आधार पर उनका आकलन किया जाता है. उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में सम्मिलित करते हुए देश के संयुक्त रूप में तीसरा स्थान मिला है. इस सम्मान से न केवल उत्तराखंड पुलिस बल का बल्कि उत्तराखंड शासन के सभी विभागों का मनोबल बढ़ना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर से उत्तराखंड में उद्योग जगत को 1500 से 2000 करोड़ का नुकसान

उधर, उत्तराखंड को देश में कानून व्यवस्था के लिहाज से पहला स्थान प्राप्त करने के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नीति आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस उपलब्धि को प्राप्त करने का श्रेय उत्तराखंड शासन से मिल रहे निरंतर समर्थन और पुलिस के हर अधिकारी कर्मचारी के अथक परिश्रम को बताया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारा सतत प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में हम लगातार देश के सर्वोच्च राज्यों में अपना स्थान बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.