ETV Bharat / state

चाहे कुछ भी हो जाए 2027 में कांग्रेस से नहीं लड़ूंगा चुनाव: हरीश धामी

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 11:12 AM IST

harish-dhami
हरीश धामी

उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ती जा रही है. धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा है कि वो अब 2027 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. हरीश धामी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के धारचूला विधायक हरीश धामी (Dharchula Mla Harish dhami) लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस असहज महसूस कर रही है. वहीं, अब हरीश धामी के फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो में उनके बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को जल्द ही दलबदल का एक बड़ा झटका लग सकता है. वहीं, हाल में खबरें चली कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. वहीं, अब हरीश धामी के इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर खलबली मचा दी है.

शनिवार को मुनस्यारी यूथ आईटी कांग्रेस फेसबुक अकाउंट पर धारचूला विधायक हरीश धामी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमे हरीश धामी अपने विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. हरीश धामी अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि उन्हें जनता ने विधायक बनाया है. इसलिए अपनी सीट छोड़ने से पहले मैं आप लोगों के बीच ही आऊंगा. उसके बाद ही सीट छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन धामी ने दम भरते हुए कहा कि वो साल 2027 में चाहे कुछ भी हो जाए, वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है.

हरीश धामी के बयान से कांग्रेस में खलबली.

पढ़ें- नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कल संभालेंगे पदभार, देवेंद्र यादव पर निकल सकता है नाराज विधायकों का गुस्सा!

बता दें, हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में स्वयं ही अपनी पैरवी की थी, जिसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि वह नेता प्रतिपक्ष बन जाएंगे. लेकिन जैसे ही हाइकमान ने यशपाल आर्य का नाम घोषित किया तो पार्टी के अन्य विधायकों के साथ धामी कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए.

Last Updated :Apr 17, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.