ETV Bharat / state

इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच, हमास का किया पुतला दहन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 5:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

protest against terrorist organization hamas in Dehradun पूरे देश में इजराइल पर फिलिस्तीन के आंतकवादी संगठन हमास द्वारा किए जा रहे है हमले का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हमास का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया है. Israel Palestine dispute

इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच

देहरादून: इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच हो रहे युद्ध की आग से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी है, जबकि हजारों लोग घायल हो चुके हैं. सुलग रही आग के बीच कई देशों ने इजराइल का समर्थन किया है. जिसमें भारत और अमेरिका भी शामिल है. इसी क्रम में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लैंसडाउन चौक पर इकट्ठा हुए और इजराइल का समर्थन करते हुए हमास का पुतला दहन किया. साथ ही प्रदर्शन कर आतंकवाद विरोधी नारे लगाए.

एकजुट होकर आतंकवाद को कर सकते हैं खत्म: हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक मुकेश आनंद कहना है कि इजराइल के खिलाफ जो अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, उसके विरोध में आज हिंदू संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही कहना है कि आतंकवाद विश्व के लिए एक बड़ी समस्या है और इसके खिलाफ समूचे विश्व को एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा.

ये भी पढ़ें: मसूरी में हिंदू जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन, एमडीडीए के खिलाफ की नारेबाजी, पुतला दहन कर जताया रोष

इजराइल का हिंदू जागरण मंच ने किया समर्थन:उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि समूचे विश्व में एक साथ इस्लामी आतंकवाद के जड़ से खत्म किया जाए, तभी विश्व में मानवता की रक्षा संभव है. इजराइल पर हमास के हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजराइल का समर्थन किया है. बता दें कि इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच पहले भी युद्द हो चुका है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच ने SSP ऑफिस का किया घेराव, दी चेतावनी

Last Updated :Oct 11, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.