ETV Bharat / state

टीबी मरीजों को गोद लेगा उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग, 'रक्तदान अमृत महोत्सव' का होगा आयोजन

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:06 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य तय रखा (Uttarakhand to be TB free by 2024) है. इसके अलावा प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर 'रक्तदान अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जायेगा. ये सभी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता आयोजित स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में दी.

Health Minister Dhan Singh Rawat
Health Minister Dhan Singh Rawat

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव की तैयारियां, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (Uttarakhand to be TB free by 2024) और आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जानकारी साझा की. उन्होंने समय समय पर केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने एवं राज्य सरकारों की मदद के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया. .

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया. डॉ रावत ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सूबे में क्षय रोग उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की.
पढ़ें- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ में कही बड़ी बात, सरकार के इस फैसले को सराहा

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य में बड़े स्तर पर टीबी रोगियों की पहचान एवं उपचार के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. विभागीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 15,143 टीबी मरीज हैं. जिनमें से 74 फीसदी टीबी मरीजों ने रोग निदान हेतु सहयोग के लिये अपनी सहमति जताई है, जिसे शीघ्र ही शतप्रतिशत करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिये अतिरिक्त पोषण, जांच एवं उपचार में सहायता प्रदान करने के लिये सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कर निक्षय मित्रों की पहचान की जा रही है. जिसके लिये जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, उद्यमियों, सहकारी समितियों, पंचायतीराज विभाग, एनजीओ, विभिन्न संस्थानों एवं समाज के विशिष्ट लोगों का सहयोग लिया जायेगा. डॉ रावत ने बताया कि सूबे में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर 'रक्तदान अमृत महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा. इस महा महोत्सव में रक्तदान करने के लिये अब तक 50 हजार लोग पंजीकरण कर चुके हैं.
पढ़ें- पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से लौटे CM धामी, बोले- शोधकर्ताओं की जांच के आधार पर होगा पुनर्निर्माण

उन्होंने बताया कि 'रक्तदान अमृत महोत्सव' में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर डॉ रावत ने बताया कि इस योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है. जिसके तहत अभी तक राज्य में 50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 5.50 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने डॉ धन सिंह रावत के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.