ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव पर हरीश रावत की नजर, पंजाब में गुटबाजी रोकने में हुए फेल

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:29 PM IST

harish-rawat-proved-unsuccessful-in-stopping-factionalism-in-punjab-due-to-politics-of-uttarakhand
पंजाब में गुटबाजी रोकने में हुए फेल

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हरीश रावत की गैरमौजूदगी ने आज सभी को चौंका दिया. हर तरफ इसे लेकर सवाल उठाये जाने लगे, मगर तब शायद किसी को क्या पता था कि हरीश रावत पंजाब में हाईकमान के आदेश पर परिवर्तन की नई पटकथा लिखने में लगे थे.

देहरादून: कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत पर भरोसा तो किया, लेकिन एक बार फिर हरीश रावत इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. आखिरकार पंजाब की राजनीति में मचे भूचाल के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना ही पड़ा. बहरहाल हरीश रावत आज पंजाब के साथ उत्तराखंड में भी चर्चाओं में रहे. दरअसल, उन्हें आज उन्हें परिवर्तन यात्रा में शामिल होना था, मगर उससे पहले ही उन्होंने अचानक शामिल नहीं होने से जुड़ा ट्वीट कर दिया. तब इस ट्वीट को कई मायनों में देखा गया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत फिर से कांग्रेस में गुटबाजी को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए. पंजाब में गुटबाजी को लेकर जो पूरा घटनाक्रम चला. उसके बाद हरीश रावत की काबिलियत पर फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. कहा गया कि हरीश रावत को पंजाब में गुटबाजी रोकने की जिम्मेदारी दी गई और उनका ध्यान उत्तराखंड पर ही रहा. शायद यही कारण था कि वह जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा पाए.

पंजाब में गुटबाजी रोकने में हुए फेल

पढ़ें- पंजाब सीएम की रेस में ये तीन चेहरे शामिल

बहरहाल, उत्तराखंड में भी आज हरीश रावत के परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं होने को लेकर चर्चा रही. कहा गया हरीश रावत पार्टी हाईकमान पर खुद का चेहरा घोषित किए जाने का दबाव बना रहे हैं. इसीलिए वे परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हुए.

हालांकि, कांग्रेस ने इसका खंडन किया है. हरीश रावत की गैरमौजूदगी से भाजपा से लेकर तमाम जानकार तरह-तरह के कयास लगा रहे थे, मगर शाम होते-होते जैसे ही पंजाब का प्रकरण सामने आया, सभी के सवालों का जवाब मिल गया.

पढ़ें- आखिर सिद्धू ने पलट ही दिया कैप्टन का तख्त, कभी अमरिंदर सिंह ने डिप्टी सीएम बनाने से किया था इनकार

भाजपा इस मामले पर कांग्रेस की घेरेबंदी कर रही है. भाजपा की माने तो हरीश रावत अपनी राजनीति में जुटे रहे और अब वो दबाव बना रहे है.

Last Updated :Sep 18, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.