ETV Bharat / state

देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनेगा भव्य स्मारक, जगह चिन्हित करने के निर्देश

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:16 AM IST

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में स्मारक बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. हाल ही में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर मंत्री गणेश जोशी ने उनकी स्मृति में चौराहे का नामकरण और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कैंप कार्यालय में देश के पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित होने वाली प्रतिमा के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के भी निर्देश दिए.

बैठक में देहरादून में सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनाई जा रही प्रतिमा के स्थान के चयन को लेकर सुझाव लिए गए और विचार विमर्श किया गया. मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बनने जा रहे स्मारक के स्थान का चयन करने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः आठवीं अनुसूची में शामिल हों उत्तराखंडी बोली, सांसद तीरथ ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

गौरतलब है कि विगत दिनों सैनिक कल्याण निदेशालय में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में चौराहे का नामकरण और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी. बैठक में मंत्री जोशी ने जिलाधिकारी को सरखेत के आपदा प्रभावितों को मकान निर्माण के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं सरखेत जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.