ETV Bharat / state

'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना के तहत विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार,अप्रैल तक बढ़ाई गई योजना

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:08 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

MLA Premchand Aggarwal ऋषिकेश में 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स वितरित किए. इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवम्बर 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च 2024 तक कर दिया गया है.

'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना से सरकार को लाभ

ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना के तहत माह अक्टूबर और नवंबर के विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरबड्स वितरित किए. इस दौरान विजेताओं ने योजना के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की.

राज्य कर विभाग ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे, इसलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में किसी का भी हस्तक्षेप नहीं रखा गया है. बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है. उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से 01 जनवरी, 2024 तक कुल 66,857 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं. जिनके द्वारा 3,89,112 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल धनराशि 180 करोड़ रुपए है. कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है. बताया कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च 2024 तक किया गया है.

Rishikesh News
विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार
पढ़ें-वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान, 'सरकार का पैसा दबाकर ब्याज खाने वालों पर होगी कार्रवाई'

प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष 2022-23 (माह दिसम्बर तक) रु0 5596 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2023-24 (माह दिसम्बर तक) में 6122 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 9% अधिक है. माह दिसम्बर, 2022 में प्राप्त राजस्व 573 करोड़ की तुलना में माह दिसम्बर 2023 में प्राप्त राजस्व 684 करोड़ रुपए है, जो कि लगभग 19 % अधिक है. वर्ष 2023-24 के लिए राज्य कर विभाग हेतु बजटीय राजस्व लक्ष्य 8787 करोड़ रुपए रखा गया है . इस क्रम में माह दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य 6434 करोड़ रुपए के सापेक्ष 6122 करोड़ रुपए की प्राप्ति कर ली गयी है. जो निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 95.15 प्रतिशत है.

Last Updated :Jan 3, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.