ETV Bharat / state

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान, 'सरकार का पैसा दबाकर ब्याज खाने वालों पर होगी कार्रवाई'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 3:58 PM IST

Financial Mismanagement Case in Uttarakhand उत्तराखंड में कार्यरत निर्माण एजेंसियों की ओर से सरकार के पैसे के ब्याज का हिसाब न देने पर Finance Minister Premchand Aggarwal ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि हर एक एजेंसी पर सरकार की नजर है. अभी उनसे हिसाब मांगा जा रहा है. अगर अनियमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. Uttarakhand Interest scam

Finance Minister Premchand Aggarwal
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान

देहरादूनः उत्तराखंड में सरकारी विभागों के लिए काम करने वाली कार्यविधि एजेंसियों की ओर से करोड़ों रुपए का बजट लेकर अपने अकाउंट में रखने और ब्याज का हिसाब न देने का मामला सुर्खियों में है. जिसके बाद उत्तराखंड शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन एजेंसियों को अपना हिसाब किताब देने के सख्त निर्देश दिए हैं. वित्त विभाग ने दिसंबर महीने तक इन सभी को इस पैसे का पूरा हिसाब देने के लिए पत्र लिखा है.

पूरे मामले में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साफ निर्देश हैं कि पैसे का हेर फेर करने वाली हर एक एजेंसी पर नजर रखी जाएगी. उसी का यह परिणाम है कि पिछले कई सालों से इन एजेंसियों की कारगुजारी को अब आगे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Uttarakhand Drinking Water Resource Development
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकारी पैसे का इस तरह से दुरुपयोग करने वाली हर एक एजेंसी पर सरकार की नजर है और अभी प्राथमिक तौर से एजेंसियों से हिसाब किताब मांगा जा रहा है. यदि कहीं पर टैक्स चोरी या फिर सरकारी पैसे का गलत खर्च पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में वित्तीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और पारदर्शी टैक्स रिकवरी की ओर आगे बढ़ते हुए सरकार हर एक स्तर पर वित्तीय लेन देन को मजबूत करेगी. साथ ही टैक्स में अपनी बेहतर भूमिका निभाने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगी. जो लोग टैक्स चोरी का काम कर रहे हैं, उन पर लगाम भी कसी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में निर्माण एजेंसियों की शातिर कारगुजारी! काम के लिए मिले सरकारी पैसे सेविंग बैंक में रख खा रहे ब्याज

Last Updated : Oct 19, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.