ETV Bharat / state

गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति युवाओं को देगी रोजगार, राफ्ट के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:09 PM IST

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग

गंगा में संचालित होने वाली राफ्टिंग कंपनियों से निर्धारित दर और दूरी के अनुसार राफ्टिंग चलाई जाएगी. गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के माध्यम से प्रशिक्षित गाइडों को नियुक्त किया जाएगा. जिससे उच्चतम गुणवत्ता के साथ सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता के साथ राफ्टिंग कराई जा सके. साथ ही बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान किया जाएगा.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश योग और राफ्टिंग नगरी के लिए जाना जाता है. यहां पर राफ्टिंग करने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग पहुंचते हैं. जिससे यहां के राफ्टिंग व्यवसायियों को रोजगार भी मिल रहा है. वहीं, राफ्टिंग व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति का गठन किया गया है. इस समिति की 230 कंपनियां सदस्य हैं, जिन्हें 480 राफ्टों का परमिट दिया गया है. इस समिति का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को राफ्टिंग से जोड़कर रोजगार देना और यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा प्रदान करना है.

जानकारी देते समिति के अध्यक्ष और सदस्य.


गौर हो कि उत्तराखंड में राफ्टिंग का व्यवसाय शुरू होने के बाद से राफ्टिंग व्यवसायियों को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. साल 2014 में राफ्टिंग नियमावली बनने के बाद 2017 में गंगा नदी प्रबंधक समिति बनाया गया, लेकिन कई बार एनजीटी और अन्य कारणों से राफ्टिंग व्यवसाय को नुकसान झेलना पड़ा. इसी को देखते हुए राफ्टिंग व्यवसायियों ने एक समिति बनाने का निर्णय लिया. जिसके बाद व्यवसायियों ने 21 दिसंबर 2018 को लोकतांत्रिक ढंग से समिति के कार्यकारिणी का भी गठन किया. वहीं, राफ्टिंग को रोटेशन से चलाने के लिए एक सहमति बनाई गई. जिसका विधिवत रूप से 5 फरवरी 2019 को शुभारंभ हुआ. तब से लगातार राफ्टिंग रोटेशन का संचालन किया जा रहा है.

ये भी पढे़ंःइस बार लोकसभा चुनाव है खास, पहाड़ के 'भाग्यविधाता' चौपर से देने आएंगे वोट

गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि गंगा में संचालित होने वाली राफ्टिंग कंपनियों को विश्वास में लेकर रोटेशन व्यवसाय समिति के माध्यम से निर्धारित दर और दूरी के अनुसार राफ्टिंग चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से प्रशिक्षित गाइडों को नियुक्त किया जाएगा. जिससे उच्चतम गुणवत्ता के साथ सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता के साथ राफ्टिंग कराई जा सके. साथ ही बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान किया जाएगा.

Intro:ऋषिकेश-- ऋषिकेश में राफ्टिंग व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति का गठन किया गया है इस समिति में 230 कंपनियां सदस्य हैं इन कंपनियों के पास 480 राफ्टों का परमिट है, स्थानीय युवाओं को राफ्टिंग से जोड़कर रोजगार देना और यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा प्रदान करना इस समिति का मुख्य उद्देश्य है।


Body:वी/ओ-- उत्तराखंड में राफ्टिंग का व्यवसाय शुरू होने के बाद से राफ्टिंग व्यवसायियों को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 2014 में राफ्टिंग नियमावली बनने के बाद 2017 में गंगा नदी प्रबंधक समिति के बनने के बावजूद कई बार कभी एनजीटी तो कभी अन्य कारणों से राफ्टिंग व्यवसाय को नुकसान पहुंचा है यही कारण है कि राफ्टिंग व्यवसायियों के द्वारा समिति बनाने का निर्णय लिया गया व्यवसायियों के द्वारा 21 दिसंबर 2018 को लोकतांत्रिक ढंग से समिति के कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा राफ्टिंग को रोटेशन से चलाने हेतु एक सहमति बनाई गई 5 फरवरी 2019 से रोटेशन का शुभारंभ क्या गया तब से विधिवत रूप से राफ्टिंग रोटेशन का संचालन किया जा रहा है।

बाईट--दिनेश भट्ट(समिति अध्यक्ष)





Conclusion:वी/ओ-- समिति का उद्देश्य गंगा में संचालित होने वाली राफ्टिंग कंपनियों को विश्वास में लेकर रोटेशन व्यवसाय एक समिति द्वारा निर्धारित दर एवं दूरी के अनुसार राफ्टिंग चलाई जाएगी समिति के माध्यम से प्रशिक्षित गाइडों को नियुक्त कराना जिससे उच्चतम गुणवत्ता के साथ सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता के साथ राफ्टिंग कराई जा सके और बाहर से आने वाले पर्यटक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें, समिति के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जीएनआर के अध्यक्ष जिलाधिकारी टिहरी से तीन रेस्क्यू राफ्ट और एक एंबुलेंस की मांग की गई है जो गंगा में खतरनाक रैपीडो के आसपास तैनात रहेगी।

बाईट--देवेंद्र रावत(समिति सदस्य)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.