ETV Bharat / state

'तीन महीने में बदल देंगे युवाओं की किस्मत, 23 हजार से ज्यादा भर्तियां करेंगे'

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 11:48 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में है. दिल्ली जाने से पहले सीएम धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता में है. सीएम ने कहा कि दो से तीन महीने में 23 हजार से ज्यादा भर्तियां करेंगे.

dehradun
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास चुनाव से पहले बस 6 महीने का वक्त है. इन 6 महीनों में उन्हें उत्तराखंड की जनता को विश्वास दिलाना होगा कि वो और उनकी पार्टी जनता के साथ खड़ी है. लिहाजा मौजूदा समय में पुष्कर सिंह धामी हर फैसले पर गहन विचार करके उस पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी सरकार न तो झूठे वादे करेगी और न ही युवाओं से झूठ बोला जाएगा. जो वादे कर रहे हैं उनको पूरा किया जाएगा, क्योंकि यह युवाओं का प्रदेश है. ऐसे में युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता में है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार कैसे दिया जाए, इस पर अधिक फोकस कर रही है. लिहाजा, हमने आते ही 23 से ज्यादा हजार भर्तियों को भरने का आदेश दिया है. यह काम 2 से 3 महीने में पूरे हो जाएंगे. धामी ने कहा कि उनकी सरकार और वह खुद युवाओं से झूठ नहीं बोलेंगे और न ही झूठे वादे करेंगे. घोषणाएं वही होंगी जो पूरी हो सकेंगी, क्योंकि यह प्रदेश युवाओं का प्रदेश है, महिलाओं का प्रदेश है लिहाजा हमें उनके लिए कुछ करना होगा.

गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात है. इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों से वह मुलाकात करेंगे. हालांकि, ये मुलाकात शिष्टाचार भेंट के तहत होगी लेकिन ईटीवी भारत को धामी ने बताया है कि मुलाकात के साथ-साथ सरकार के जो काम केंद्र में अटके हुए हैं उन कामों को लेकर भी बातचीत होगी.

झूठे वादे नहीं करेगी सरकार

दिल्ली जाने से पहले मुख्य सचिव के साथ-साथ तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है. बैठक में सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है, जो मुद्दे लंबे समय से केंद्र या अन्य राज्यों से अटके हुए हैं.

मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारे पास वक्त कम है ऐसा बिल्कुल नहीं है, सभी काम पहले से चल रहे हैं. लिहाजा जो काम आगे बढ़ाने हैं उन पर काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौजूदा समय में उनकी सरकार बिजली, पर्यटन, पलायन और केदारनाथ-बदरीनाथ के पुनर्निर्माण के साथ-साथ पर्यटन पर फोकस कर रही है. अधिकारियों को साफ तौर पर यह निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी कामों में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. लिहाजा उन कामों में भी और तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM तीरथ ने कांग्रेस को बताया खिसियानी बिल्ली, इस्तीफे पर पहली बार दिया जवाब


वहीं, इस वक्त उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लोग यह मांग कर रहे हैं कि उत्तराखंड में अपना कानून होना चाहिए. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आने वाली कैबिनेट की बैठक में भू-कानून को लेकर न केवल चर्चा होगी, बल्कि उसको लेकर कोई फैसला भी हो सकता है. धामी का कहना है कि जो राज्य के हित में होगा उस फैसले को लिया जाएगा.पलायन को रोकने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अब तक रोजगार की बात हो रही थी. हजारों में रोजगार दिया जा रहा था. अब स्वरोजगार की बात होगी. लाखों की संख्या में स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. क्योंकि लोग जब अपना काम करेंगे तो न केवल लगन और मेहनत के साथ करेंगे, बल्कि अपनी जमीन अपने खेत और अपने गांव से उनका जुड़ाव भी रहेगा. लिहाजा सरकार ऐसा रोडमैप तैयार कर रही है, जिससे स्वरोजगार की संभावनाएं अधिक हो सकें.

कांवड़ यात्रा पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री का कहना है कि कांवड़ हमारी आस्था का प्रतीक है. इसको कैसे शुरू करना है, इस पर अभी विचार हो रहा है. लोगों की सुरक्षा और उनकी सेहत का भी हमें ध्यान रखना है. लिहाजा जो भी फैसला लिया जाएगा इन सभी पहलुओं को देखकर परखकर लिया जाएगा.

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत के तीखे तंज का भी धामी ने जवाब दिया. हरीश रावत ने कहा था कि धामी इन 6 महीनों में कुछ बड़ा करें ताकि कांग्रेस के आगे कुछ चुनौती खड़ी हो सके. इस पर धामी ने कहा की हरीश रावतजी आप देखते रहिये सब अच्छा ही होगा.

Last Updated :Jul 10, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.