ETV Bharat / state

विवादित उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा पर हो सकती है कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीएम धामी सख्त

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 5:07 PM IST

उत्तराखंड के विवादित उद्यान निदेशक पर निलंबन की तलवार लटकी है. खबर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी उद्यान निदेशक को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस फैसले को भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार माना जा रहा है. दरअसल, बवेजा के खिलाफ अनेक शिकायतों के बाद शासन स्तर पर जांच की गई है.

Harminder Singh Baweja suspended
उद्यान विभाग समाचार

देहरादून: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर धामी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. इस कड़ी में सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उद्यान विभाग के विवादित निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर कार्रवाई हो सकती है. निदेशक बवेजा पर गलत नियुक्ति से लेकर कई योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप थे, जिसको लेकर पूर्व में जांच के आदेश भी दिए गए थे.

उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा पर हो सकती है कार्रवाई: उत्तराखंड उद्यान विभाग में विभिन्न योजनाओं पर सवाल खड़े होते रहे हैं. इन सब को लेकर विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर भी कई आरोप लगे हैं. हालांकि तमाम आरोपों के बावजूद भी पिछली सरकार में बवेजा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. लेकिन इस बार धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

शासन ने की थी बवेजा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच: सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा की शासन स्तर पर जांच भी की गई थी. उस जांच की रिपोर्ट विभाग के मंत्री गणेश जोशी को भेजी गई थी. हालांकि लंबे समय से यह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई थी. लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात को सच साबित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद विभाग के निदेशक पर अब कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में पेड़ों के अवैध कटान पर फॉरेस्ट गार्ड सहित दो कर्मचारी सस्पेंड

उद्यान सचिव ने क्या कहा: हालांकि अभी संबंधित आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि जिस तरह निदेशक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, उसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस पर एक्शन लेते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने उद्यान सचिव दीपेंद्र चौधरी से भी बात की.

दीपेंद्र चौधरी ने इस खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. जाहिर है कि यदि निदेशक बवेजा के खिलाफ कार्रवाई होती है तो यह मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ही मानी जाएगी.

सस्पेंड करने का क्या है प्रोसेस: खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यान विभाग के निदेशक के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब यह फाइल विभागीय मंत्री गणेश जोशी के अनुमोदन के बाद शासन तक पहुंचेगी, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश हो सकेंगे. बता दें कि, हरमिंदर सिंह बवेजा हिमाचल प्रदेश सरकार में अधिकारी हैं. फिलहाल उत्तराखंड उद्यान विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं.

Last Updated :Jun 12, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.