ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप, सुराज सेवादल ने की सीबीआई जांच की मांग

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 5:06 PM IST

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने उत्तराखंड विधानसभा के सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों की गई हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Uttarakhand Legislative Assembly
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों का मामला सामने आया है. भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ी का मामला गरमाता ही जा रहा है. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा सचिव व अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि एक तरफ मौजूदा बीजेपी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की दुहाई देती आई है और दूसरी तरफ प्रदेश की नीति निर्धारण करने वाली विधानसभा में भ्रष्टाचार के जरिए भर्तियां करती है. ऐसे कारनामे से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सरकार की कितनी अंधेरगर्दी है.
पढ़ें- Haridwar Library Scam: BJP अध्यक्ष मदन कौशिक की बढ़ी मुश्किल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

अध्यक्ष रमेश जोशी का आरोप है कि विधानसभा में बिना विज्ञापन और परीक्षाओं के 80 पदों पर बैकडोर से भर्तियां की गई हैं. इसके पहले विधानसभा में 35 रिक्त पदों पर भर्ती आई थी, जिनपर आज तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है. इससे पता चलता है कि विधानसभा में कितना भ्रष्टाचार किया जा रहा है. आज प्रदेश पर जो 72 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हुआ है, वो किसी और कारण से नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.