ETV Bharat / state

देहरादून में 15 बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप, बजरंग दल ने जमकर किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 3:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Dead bodies of monkeys found in Dehradun देहरादून में मणिमाई मंदिर के पीछे 15 बंदरों के शव मिले हैं. बंदरों की मौत किस वजह से हुई है अभी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं, बंदरों के शव मिलने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

देहरादून: हरिद्वार मार्ग पर प्राचीन मणिमाई मंदिर के पीछे बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभी बंदरों के शव एक ही जगह पर मिले हैं. बंदरों के शवों के पास दो जिंदा बंदर भी बैठे हुए थे. बंदरों के शवों के मिलने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बंदरों के शवों के मिलने की सूचना के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. सभी ने मौके पर जमकर हंगामा किया.

बंदरों के शव मिलने से हड़कंप: फॉरेस्ट रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया सभी बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा वन विभाग समय-समय पर बंदरों को पड़कर बंध्याकरण के लिए ले जाता है. ट्रीटमेंट के बाद बंदरों को हरिद्वार के अलग-अलग जगह पर छोड़ा जाता है. ऐसे में कई बंदर दोबारा से जंगल में एडजस्ट नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है. उन्होंने कहा इस मामले में भी ऐसा हो सकता है. फिलहाल बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बंदरों की मौत का असल कारण पता चल सकेगा.

पढ़ें- देहरादून: कैंट इलाके के वाटर टैंक में फंसे 30 से अधिक बंदर, रेस्क्यू करने में विभाग के छूटे पसीने

लच्छीवाला वन रेंज क्षेत्र में बंदर ज्यादा: लच्छीवाला वन रेंज क्षेत्र में बंदरों की संख्या काफी अधिक है. इस पूरे हाईवे पर लगातार बंदर जंगल और सड़कों पर हमेशा दिखाई देते हैं. आने-जाने वाले लोगों द्वारा इनको खाना भी दिया जाता है. जिससे लगातार वन विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करता है. साथ ही उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत भी दी जाती है.

मौके पर पहुंचा बजरंग दल: वहीं, बंदरों के शवों के मिलने की सूचना के बाद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद इन्हें समझाया गया. बजरंग दल को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया गया.

ये भी पढ़ें: देहरादून: कैंट इलाके के वाटर टैंक में फंसे 30 से अधिक बंदर, रेस्क्यू करने में विभाग के छूटे पसीने

Last Updated :Sep 29, 2023, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.