ETV Bharat / state

इलाज के बहाने युवती से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 8:03 PM IST

Dehradun Girl Molest देहरादून में एक थेरेपी डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. डॉक्टर पर इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी का आरोप लगा है. आरोप ये भी है कि डॉक्टर ने युवती के साथ रेप करने की कोशिश भी की. अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को सलाखों के पीछे भेज दिया है. Dehradun Doctor Arrest

Doctor Arrested for Trying to molest And Rape With Girl
आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

युवती से छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

देहरादूनः प्रेमनगर के बिदौली क्षेत्र में थेरेपी चिकित्सा के नाम पर युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने नशीला दवाई पिलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि रेप करने की कोशिश भी की. जिसके बाद युवती ने नजदीकी थाने पहुंच कर डॉक्टर की पूरी करतूत पुलिस को बताई. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Dehradun Girl Molest Case
देहरादून में डॉक्टर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, बीती 5 सितंबर को एक युवती अपने परिजनों के साथ प्रेमनगर थाने पहुंची. जहां उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि थेरेपी केंद्र में डॉक्टर केपी सिंह समेत अन्य डॉक्टर ने दवाई पिलाने के बहाने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश होने लगी. इसी बीच डॉक्टर केपी सिंह ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया. इसी बीच वो किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर वहां से निकली और परिजनों को आपबीती बताई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

वहीं, युवती की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद युवती के परिजन संबंधित चिकित्सा केंद्र पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की. आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने युवती के परिजनों के साथ भी अभद्रता कर दी. जिस पर परिजनों ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ा और प्रेमनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर आरोपी डॉक्टर कृष्णपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

बीते दिनों एक छात्रा अपना साइनस का इलाज करवाने बिदौली के एक थेरेपी सेंटर गई थी. जहां छात्रा के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश की गई. इस मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. जिसके खिलाफ इस तरह के मामले में मुकदमा पंजीकृत है. साथ ही आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. - सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादून

Last Updated :Sep 6, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.