ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:57 PM IST

Rudraprayag Police Thana
रुद्रप्रयाग पुलिस थाना

Rudraprayag Gang Rape Case रुद्रप्रयाग में मानसिक रूप से कमजोर युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी पुलिस के हाथ आ गए हैं. मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों ने युवती को उस वक्त अपनी हवस का शिकार बनाया, जब वो मवेशियों को लेकर जंगल गई थी. उधर, इस मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रप्रयागः मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान समेत अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे से बात की और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कुसुम कंडवाल का कहना है कि यह घटना निंदनीय है. ऐसी घटिया मानसिकता के लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है. यदि उन्होंने मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ गलत किया है तो उन्हें जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही पीड़िता को हर संभव मदद के साथ न्याय दिलाया जाएगा.

Kusum Kandwal
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल

वहीं, कुसुम कंडवाल ने दो टूक कहा कि अगर किसी भी महिला को प्रताड़ित किया जाता है तो महिला आयोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगा.
ये भी पढ़ेंः दोस्त ने कमरे पर बुलाकर छात्रा के साथ किया रेप, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कर हो गया फरार

उधर, पुलिस ने मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भगवान सिंह पुत्र राम सिंह (उम्र 39 वर्ष) है. जो रुद्रप्रयाग के कोट बांगर क्षेत्र का रहने वाला है. रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा भदाणे ने बताया कि मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र से रेगुलर पुलिस के पास आ गया है. इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

क्या था मामला? बीते अगस्त महीने में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती गांव के पास ही जंगल में मवेशियों के साथ गई थी. आरोप है कि ग्राम प्रधान भगवान सिंह ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति रोशन सिंह और नेपाली मूल के युवक के साथ मिलकर उसका सामूहिक रेप कर दिया. घटना के बाद युवती ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद युवती के पिता ने राजस्व उप निरीक्षक को तहरीर दी.

राजस्व पुलिस के बाद मामला रेगुलर पुलिस के पास आया. रेगुलर पुलिस ने तीन दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है. वहीं, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम धरपकड़ में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विशेष समुदाय के युवकों ने हिंदू युवती के साथ किया गैंगरेप, दांतों से काटा, बचाने पहुंची मौसी को भी पीटा

Last Updated :Sep 4, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.