ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस पर गहराया कोरोना संकट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 477

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:07 PM IST

उत्तराखंड पुलिस में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. प्रदेश में संक्रमित पुलिसकर्मियों संख्या बढ़कर 477 हो चुकी है.

corona-crisis-deepens-on-uttarakhand-police
उत्तराखंड पुलिस पर गहराया कोरोना संकट

देहरादून: प्रदेश में हर बीतते दिन से साथ कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सचिवालय, सीएम कार्यालय से लेकर हर जगहों पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. अफसरों से लेकर विधायक-मंत्री तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा फ्रंटलाइन पर काम कर रहे पुलिस के कर्मचारियों पर देखने को मिल रहा है. हर दिन राज्य के अधिकांश जिलों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

27 अगस्त 2020 तक राज्यभर में 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इनमें 119 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस भी लौट चुके हैं. प्रदेश में अब तक एक सब-इंस्पेक्टर की मौत उपचार के दौरान हो चुकी हैं. राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार में 87, उधम सिंह नगर में 85 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जबकि तीसरे नंबर पर नैनीताल है. जहां 62 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

राज्य में जिलेवार कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या

जिला संख्या
हरिद्वार 87
उधम सिंह नगर85
नैनीताल 62
आईआरबी प्रथम 36
46वीं बटालियन 36
31वीं बटालियन 26
उत्तरकाशी 26
देहरादून 22
एसडीआरएफ21

राज्य में जिलेवार कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या

आईआरबी द्वितीय 17
अल्मोड़ा 14
40वीं पीएसी बटालियन 11
चंपावत 9
पिथौरागढ़ 9
पौड़ी गढ़वाल 4
टिहरी गढ़वाल 6
जीआरपी 1
बागेश्वर 1
रुद्रप्रयाग 2
एटीसी 2

वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 2,812 पुलिस कर्मियों को अब तक एहतियातन को क्वारंटाइन किया जा चुका है, जबकि 2,333 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. पुलिस कर्मियों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के दृष्टिगत सैम्पलिंग जांच की प्रक्रिया भी हर दिन बढ़ाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.