ETV Bharat / state

Joshimath Crisis: CM धामी ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री किया रवाना, बोले- हालात सामान्य, जल्द होगा पुनर्वास

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 4:47 PM IST

दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने सीएम जोशीमठ के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने कहा फिलहाल जोशीमठ में पानी का रिसाव कम हो गया है, स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों का पुनर्वास किया जाएगा.

Etv Bharat
CM धामी ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री किया रवाना

CM धामी ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री किया रवाना

देहरादून/दिल्ली: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर उत्तराखंड सदन से राहत सामग्री को झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया. इस दौरान सीएम ने कहा हमने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री भेजी है. हमारी कोशिश है कि जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वास हो.

सीएम पुष्कर सिंह जोशी ने कहा जोशीमठ में अब पानी का रिसाव कम हो गया है, स्थिति 70 प्रतिशत तक सामान्य है. जोशीमठ की इमारतों में कोई नई दरार नहीं आई है और पानी का बहाव भी कम हो गया है. वहां काम करने वाली एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद पुनर्वास कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Joshimath Cricis: केदारनाथ की तर्ज पर क्या जोशीमठ में होगा पुनर्निर्माण?, जाने वैज्ञानिकों की राय

बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से सैकड़ों परिवारों के घरों में दरारें आ गई है. जिसकी वजह से लोगों की घर खतरे की जद में आ चुके हैं. जिसकी वजह से सरकार और प्रशासन ने जोशीमठ शहर से लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर विस्थापित किया है.

आंकड़ों के अनुसार जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से अभी तक 863 घरों में दरारें आ चुकी है. जिसमें से 181 घर असुरक्षित जोन में है. जिसकी वजह से 282 परिवार प्रभावित हुए हैं. सरकार ने 947 प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था की है. जहां प्रभावितों के लिए भोजन, चिकित्सा, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

इसके साथ ही चमोली जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक 585 प्रभावितों को 388.27 लाख की राहत धनराशि वितरित की जा चुकी है. सरकार का कहना है कि जोशीमठ में स्थिति सामान्य होने के बाद पुनर्वास का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated :Feb 5, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.