ETV Bharat / state

जल्द ग्राम प्रधानों को आपदा निधि का पैसा, पंचायती राज की बैठक में फैसला

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 4:54 PM IST

देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की बैठक हुई. जिसमें विभागीय मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए. इस दौरान महाराज ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर सीएम धामी को सुझाव दिए. सतपाल ने ग्राम प्रधानों को आपदा निधि के तहत 10-10 हजार रुपये देने का सुझाव दिया. जिस पर सीएम ने सहमति व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सीएम से चर्चा की. सतपाल ने बैठक में सीएम धामी से ग्राम प्रधानों को आपदा निधि (त्वरित सहायता) के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि आपदा निधि से दिए जाने का भी सुझाव दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त की है.

बैठक में सतपाल महाराज ने पंचायतों के सशक्तिकरण से संबंधित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में वर्णित 29 विषयों से संबंधित कार्य, दायित्व, निधि, कार्मिक का पंचायतों में हस्तान्तरण के लिए उच्च स्तर पर सीएम से निर्णय लेने का आग्रह किया. साथ ही सतपाल ने सीएम धामी का पंचायती राज विभाग और संबंधित विभागों के स्तर से अन्य महत्वपूर्ण विषयों और सुझावों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया.

जल्द मिलेगा प्रधानों को आपदा निधि का पैसा.
ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों के बीच 'दंगल' में उतरे CM धामी, कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ

सतपाल महाराज ने कहा ग्रामीण विकास विभाग के शासनादेश 16 फरवरी 2005 के क्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत, मुख्य विकास अधिकारी और प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा खंड विकास अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि पर मंतव्य अंकन को लागू किया जाना अति आवश्यक है. इसलिए शासनादेश का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए.

उन्होंने भारत सरकार के 73वें संविधान संशोधन के अनुच्छेद 243-ग में संशोधन के संबंधित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन में राज्य विधान मंडल को ग्राम प्रधान नगर निगम की भांति प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष निर्वाचन के विकल्प के संबंध में उच्च स्तर पर निर्णय लेते हुए इसे विधानमंडल दल से पास करवाने की भी बात कही.

महाराज ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के मानदेय के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं के निराकरण का अनुरोध किया, इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सृजित परिसंपत्तियों को पंचायतों में हस्तांतरण से पूर्व ग्राम प्रधान, पेयजल विभाग के कार्मिक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की संयुक्त टीम के सत्यापन के बाद परिसंपत्तियों के हस्तांतरण पर विचार किए जाने का भी अनुरोध किया.

पंचायती राज मंत्री ने पंचायत घरों के निर्माण के लिए 20 लाख के बजट का प्रावधान किए जाने, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों को अनुमन्य मानदेय राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत विकास कार्यों से ना होकर अधिष्ठान मद में अलग से बजट का प्रावधान किए जाने को भी कहा. पंचायत भवन एवं सरकारी भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की भूमि के उपयोग का भी उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.