ETV Bharat / state

World Champion Neeraj Chopra: WAC में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को सीएम धामी ने दी बधाई, लिखा- 'गोल्डन बॉय'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 11:14 AM IST

Neeraj Chopra won gold medal भारत के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्‍ट में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा की इस सफलता पर उन्हें देश दुनिया से बधाइयों का तांता लगा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. Gold medal for Neeraj Chopra in javelin throw

Neeraj Chopra won gold medal
नीरज चोपड़ा

देहरादून: भाला फेंक में विश्व चैंपियन बने भारत के नीरज चोपड़ा को चौतरफा बधाइयां मिल रही हैं. उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- भारतीय "गोल्डन बॉय" नीरज चोपड़ा जी को #WorldAthleticsChampionships में पुरुषों की #javelin प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई.

आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है। भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं !

  • भारतीय "गोल्डन बॉय" नीरज चोपड़ा जी को #WorldAthleticsChampionships में पुरुषों की #javelin प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।

    आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है। भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं !… pic.twitter.com/zXcIGt2LMh

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल: नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को पछाड़कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2023 World Athletics Championships) की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारत के नीरज चोपड़ा भाला फेंक में वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. नीरज चोपड़ा ने जहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता वहीं भारत के किशोर जेना पांचवें और डीपी मनु छठवें नंबर पर रहे.

पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को World Athletics Championship 2023 में गोल्डन सक्सेस पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- प्रतिभाशाली

@नीरज_चोपड़ा1 उत्कृष्टता का उदाहरण देते हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.

  • The talented @Neeraj_chopra1 exemplifies excellence. His dedication, precision and passion make him not just a champion in athletics but a symbol of unparalleled excellence in the entire sports world. Congrats to him for winning the Gold at the World Athletics Championships. pic.twitter.com/KsOsGmScER

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी बढ़ाते हैं खिलाड़ियों का उत्साह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों से विशेष लगाव रखते हैं. वो समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं. जब भी भारतीय खिलाड़ी किसी बड़ी स्पर्धा में जाते हैं तो पीएम मोदी अक्सर फोन कॉल करके उन्हें सपोर्ट करते हैं. ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने विशेष मुलाकात भी की थी. पीएम मोदी का मानना है कि खेल और खिलाड़ियों में देश को जोड़ने की अद्भुत क्षमता है.

  • 💪💪💪@Neeraj_chopra1 does it again! 🇮🇳

    88.17 Meters for 🥇

    The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest. 🥇

    With this, Neeraj Chopra becomes 1st 🇮🇳 athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई: मोहाली से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-

"नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई...केवल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही नहीं, नीरज चोपड़ा ने कई अन्य चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है. एथलेटिक्स के क्षेत्र में यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है."

वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा के नाम अनोखा रिकॉर्ड: नीरज चोपड़ा भारत के एकमात्र एथलीट हैं जिन्होंने विश्व की पांच बड़ी प्रतियोगिताओं के स्वर्ण पदक जीते हैं. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स 2021 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने एशियाई खेल 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. राष्ट्रमंडल खेल 2018 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था. चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन ट्रॉफी भी भारत के नीरज चोपड़ा ने जीती है. अब विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सफलता के सातवें आसमान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.