ETV Bharat / state

ऋषिकेश AIIMS से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य डिस्चार्ज

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 8:54 AM IST

rishikesh
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

08:57 June 11

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत अस्पताल से मिली छुट्टी, तीन सदस्य रहेंगे होम क्वारंटाइन

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसमें उनके दोनों बेटे, दोनों बहू और पोता शामिल है. AIIMS के डीन डॉ. यूबी मिश्रा ने बताया कि अभी सतपाल महाराज के एक बेटे और पोते की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि, दोनों बहू और एक बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव है और ये सभी एसिंप्टोमेटिक हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत अभी भी AIIMS में भर्ती हैं.

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सतपाल महाराज के एक बेटे और पोते की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि दो बहू और एक बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये सभी एसिंप्टोमेटिक हैं. ये सभी होम क्वारंटाइन रहेंगे. साथ ही चिकित्सकों की टीम लगातार संक्रमित परिवार के सदस्यों पर लगातार नजर रखेगी. 

ये भी पढ़े: जोत सिंह बिष्ट बोले- सतपाल महाराज पर हो कार्रवाई और नैतिकता के साथ सरकार दे इस्तीफा

आपको बता दें कि सतपाल महाराज और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रदेश में जमकर राजनीति हुई. विपक्ष ने इसे लेकर सतपाल महाराज पर कार्रवाई की मांग करते हुए नैतिकता के आधार पर सरकार से इस्तीफा देने तक की मांग की. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन नियम उल्लंघन करने पर सतपाल महाराज समेत राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा कि आम लोगों पर क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?

उधर, विपक्ष के हमलावर तेवरों के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सतपाल महाराज के समर्थन में उतर आए थे. बंशीधर भगत ने कहा कि अगर मेरे अगल-बगल भी कोई कोरोना पॉजिटिव है तो मुझे कैसे पता चलेगा? क्योंकि, किसी के माथे पर तो लिखा नहीं होता. लिहाजा, विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. कोरोना संकट के समय विपक्ष को भी सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

Last Updated :Jun 12, 2020, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.