ETV Bharat / state

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हुए हरक सिंह रावत, राजनीतिक गलियारों में सुबुगाहट तेज

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 1:44 PM IST

BJP Core Group meeting
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. दरअसल उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए हैं. इसी मीटिंग से बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने वाली है.

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए. यूं तो राजनीतिक रूप से इसे उनकी नाराजगी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा संगठन की लापरवाही के चलते हरक सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

दरअसल भाजपा संगठन की तरफ से हरक सिंह रावत को कोर ग्रुप की बैठक की कोई जानकारी ही नहीं दी गई. उधर संगठन का तर्क है कि हरक सिंह रावत से संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक में आज हरक सिंह रावत का न पहुंचना चर्चाओं में रहा. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एक बार फिर टिकट को लेकर हरक सिंह रावत नाराज हैं. इसीलिए वह कोर ग्रुप की बैठक में नहीं आए हैं. लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा संगठन की तरफ से हरक सिंह रावत तक कोर ग्रुप बैठक की सूचना ही नहीं पहुंचाई गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

खबर है कि संगठन ने मंत्री हरक सिंह रावत के किसी नंबर पर संपर्क किया था, लेकिन उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से संपर्क करने के लिए भाजपा संगठन के पास क्या बस एक ही कॉन्टेक्ट नंबर था और उनसे संपर्क करने का क्या कोई दूसरा जरिया नहीं था. बहरहाल जो भी हो लेकिन हरक सिंह रावत ने यह साफ किया है कि उनको जानकारी नहीं पहुंच पाई थी और इसीलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि इसके बाद प्रभारी प्रह्लाद जोशी से उनकी बात हुई है, जिसके बाद वे आगामी बैठक में शामिल होंगे.

Last Updated :Jan 15, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.