ETV Bharat / state

एक महीने तक क्रिकेट खेलने के बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें हुई रवाना

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:46 AM IST

dehradun

21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैचों की श्रृंखला शुरू होकर 19 मार्च तक चली. दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने तीनों प्रारूपों में मैच खेलकर अपना दमखम दिखाया. टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 3-0 से हराकर टी-20 ट्रॉफी को अपने नाम किया.

देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक महीने तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच कई मैच खेले गए. जिसके बाद अब दोनों टीमें आज बुधवार देहरादून से दिल्ली रवाना हो रही हैं. इस एक महीने के दौरान अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट मैच खेला गया.

बता दें कि 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैचों की श्रृंखला शुरू होकर 19 मार्च तक चली. दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने तीनों प्रारूपों में मैच खेलकर अपना दमखम दिखाया. टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 3-0 से हराकर टी-20 ट्रॉफी को अपने नाम किया. वहीं वनडे सीरीज मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही. वहीं टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से हराया.

अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम के कुछ खिलाड़ी आज दिल्ली तो कुछ खिलाड़ी अपने देश रवाना हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस साल नवंबर माह में अफगानिस्तान की टीम फिर देहरादून आएगी. जहां वह वेस्टइंडीज टीम के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी.

Intro:देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक महीने तक मैच खेलने के बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड की दोनों ही टीमे बुधवार को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं। इस एक महीने के बीच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट मैच खेला गया। और इस मुकाबले के दौरान, दोनो ही टीमो में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़े।


Body:आपको बता दे कि 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैचों की श्रृंखला शुरू होकर 19 मार्च तक चली। और दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने तीनों प्रारूपों में मैच खेलकर अपना दमखम दिखाया। टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 3-0 से हराकर टी-20 ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। तो वही दोनो टीमो के खेले गए वनडे सीरीज मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी में रही। और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिसके बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान की टीम में आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था।

हालांकि अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें तीनों प्रारूपों में मैच खेलकर बुधवार को कुछ खिलाड़ी दिल्ली तो कुछ खिलाड़ी अपने देश रवाना हो रहे है। तो कुछ खिलाड़ी दिल्ली में अपने आईपीएल टीमो के जुड़ेंगे तो वही कुछ खिलाड़ी अपने वतन लौट जाएंगे। हालांकि अफगानिस्तान टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून उनका अपना दूसरा होम ग्राउंड है। और इसी साल नवंबर माह में अफगानिस्तान की टीम फिर देहरादून आ सकती है। और अंतरराष्ट्रीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज का मुकाबला हो सकता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.