ETV Bharat / state

शिक्षक ने बिना वजह दे दी बच्चों को छुट्टी, अब अभिभावकों की शिकायत पर लटकी कार्रवाई की तलवार

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:41 PM IST

SCHOOL CLOSE
स्कूल बंद

कालसी ब्लॉक का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अष्टी को बिना वजह 3 दिन के लिए बंद करना स्कूल के शिक्षक को भारी पड़ गया. अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेज दी है.

विकासनगरः देहरादून के चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अष्टी पिछले 3 दिनों से बंद है. बच्चों की पढ़ाई ना होने से ग्रामीणों द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून व एसडीएम चकराता से की शिकायत की गई है. एसडीएम चकराता ने खंड शिक्षा अधिकारी कालसी को विद्यालय के निरीक्षण के दिए निर्देश हैं.

मुख्य शिक्षा अधिकारी व एसडीएम चकराता के निर्देश पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी भुनेश्वर प्रसाद ने मौके पर शिक्षक को अनुपस्थित पाया. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में कई प्रकार की वित्तीय अनियमितताएं पाईं व लेख अभिलेखों को स्कूल से नदारद पाया. वहीं, स्कूल में तैनात शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रों को बताया गया कि एक अगस्त व दो अगस्त की छुट्टी है, जबकि नजदीक ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बोला कि वह सीएल पर है. जबकि, शिक्षक ने इस बात की सूचना खंड शिक्षा कार्यालय को नहीं दी.

शिक्षक ने बिना वजह दे दी बच्चों को छुट्टी.
ये भी पढ़ेंः खस्ताहाल हुआ कालाढूंगी पशु चिकित्सालय, सुविधाओं का भी है टोटा

खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी शिक्षक सस्पेंड हो चुके हैं. शिक्षक अक्सर अपने काम से अनुपस्थित रहते हैं. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों रिपोर्ट के साथ दी जा रही है. फिलहाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अष्टी के 29 छात्र छात्राओं को राजकीय माध्यमिक विद्यालय अष्टी में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.