ETV Bharat / state

चौंक गए लोग जब रैंप पर वॉक करती दिखाई दी एसिड अटैक सर्वाइवर मनीषा, लोगों ने जज्बे को सराहा

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 11:43 PM IST

एसिड अटैक सर्वाइवर मनीषा का रैंप पर दिखा साहस.

देहरादून में चल रहे फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप वॉक करने पहुंची एसिड अटैक सर्वाइवर मनीषा पालेन. रैंप वॉक पर मनीषा के जज्बे को देखकर सभी ने उनकी कला को जमकर सराहा.

देहरादून: वो मंजर बेहद दुखद था, लेकिन समय के साथ दिखाई हुई हिम्मत ने इसे रोचक बना दिया. जिन्हें लाचार समझकर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, आगे चलकर वही लोगों को जीना सिखाते हैं. एक समय में जिसे लोग समाज का हिस्सा तक नहीं समझते थे, आज वो सम्मान से सिर उठा कर जी रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं जिसने अपनी साहस, हिम्मत और जिजीविषा के आगे हर परिस्थितियों को नत्मस्तक होने पर मजबूर कर दिया. आइए जानते हैं उनके बारे में...

एसिड अटैक सर्वाइवर मनीषा का रैंप पर दिखा साहस.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में बालिकाओं को दी पोषण की जानकारी

कोलकाता की रहने वाली मनीषा पालेन एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. वह बताती हैं कि 17 नवंबर 2015 को कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करती थीं. शाम को घर आते वक्त उन पर गांव के कुछ युवकों ने एसिड से हमला कर दिया था. मनीषा ने बताया कि उनके साथ जो हुआ उसका सबसे बुरा पहलु यह है, कि अभी भी आरोपी उनके सामने खुले आम घूमते हैं.

मनीषा का कहना है कि एसिड से उनका पूरा चेहरा झुलस गया, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कभी इसका असर नहीं पड़ने दिया. किभी भी अपनी हिम्मत को हारने नहीं दिया. हर परिस्थितियों का डटकर सामना किया. मनीषा इस भयानक घटना के बाद भी अपना, अपने पहनावे का और अपनी उन तमाम चीजों का उतना ही ध्यान रखती हैं, जितना वह एक समय में किया करती थीं. उन्होंने कहा कि जिंगदी जैसे भी दिन दिखाए, लेकिन खुद को साबित करने की ललक ही अपनी पहचान बनती है.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, प्रवक्ता जोशी ने भी ठोकी ताल

मनीषा पर तेजाब से हमला होने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई, लेकिन वो आज समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं. देहरादून में चल रहे फैशन शो का वो रैंप जिस पर अच्छे-अच्छे मॉडल के कदम डगमगा जाते हैं, ऐसे में मनीषा का जोश और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने रैंप वॉक पर आकर अपने साहस की बेमिशाल तस्वीरें खींचने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया. फैशन वीक में मौजूद हर किसी ने मनीषा के इस जज्बे को सराहा.

Intro:Note- इस ख़बर की फीड FTP से (uk_deh_02_acid_attac_survivor_on_ramp_vis_byte_7205800) नाम से भेजी गई है।


एंकर- देहरादून में चल रहे फैशन वीक के दूसरे दिन देहरादून पहुंची एसिड अटैक सर्वाइवर मनीषा पालेन ने रेम्प वॉक पर आकर अपने आत्मविश्वास और साहस की बेमिशाल तस्वीरें खिंचने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया। कोलकत्ता की रहने वाली मनीषा 17 नवम्बर 2015 को मनीषा के चहरे पर तेजाब से हमला हुआ था जिसके बाद उनकी जिन्दगी बदल गयी लेकिन वो आज हम सब के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है।


Body:वीओ- फैशन शो का वो रेम्प जिस पर अच्छे-अच्छे मॉडल के कदम डगमगा जाते हैं वहां पर भी एसिड हमले से पीड़ित मनीषा पालेन के कदम पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते गए और देहरादून में चल रहे फैशन वीक में मौजूद हर किसी ने मनीषा के इस साहस को दिल से सलाम किया।

कोलकत्ता की रहने वाली मनीषा पालेन ने बताया कि 17 नवम्बर 2015 को वो कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करती थी तो शाम को घर आते वक्त उस पर तेजाब से हमला किया गया। मनीषा ने बताया कि उसके साथ जो हुआ उसका सबसे बुरा पहलू यह है कि अभी भी आरोपी उसके सामने खुले आम घूमता है। मनीषा ने बताया कि उसने किसी भी समय अपनी हिम्मत को नही हारने दिया। मनीषा अपना अपने पहनावे का और अपनी तमाम चीजो का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि जिंगदी हमे जैसे भी ले कर जाए लेकिन हमें खुद को साबित करने की ललक ही हमारी पहचान बनती है।

बाइट- मनीषा पालेन, एसिड अटैक सर्वाइवर




Conclusion:
Last Updated :Sep 22, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.