मुंबई : कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' से खूब चर्चा में हैं. बीती 15 मई को फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था, जो देखने में काफी दमदार था. आज 16 मई को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना एक और धांसू पोस्टर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. इस पोस्टर में कार्तिका आर्यन एक बॉक्सर के लुक में रिंग में खड़े दिख रहे हैं.
चंदू चैंपियन आ रहा है- कार्तिक आर्यन
फिल्म चंदू चैंपियन से अपना नया पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कार्तिक आर्यन ने लिखा है, रिंग की जीवन में आपको चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ना पड़ता है. चैंपियन आ रहा है'. फिल्म चंदू चैंपियन से कार्तिक के आए नये पोस्टर की बात करें तो इसमें वह हाथों में ग्लव्स डाले और दांतों में टीथ सेफ्टी पैच के साथ इंटेंस लुक में दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसे कबीर खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म में पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में कार्तिक आर्यन को देखा जाएगा. मुरलीकांत भारत के पहला पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट हैं. बता दें, फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.