ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, छापेमारी पर जताया विरोध

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 1:35 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.

Dehradun aap worker protest
देहरादून में आप का प्रदर्शन

देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी का विरोध तेज हो गया है. देहरादून में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला. जहां आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में तेज बारिश और खराब मौसम के बीच धरना दिया और प्रदर्शन किया.

दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी पिछले 8 से 10 सालों से भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर है. इसलिए इस प्रकार के आरोप पार्टी के नेताओं पर लगाना गलत है.

देहरादून में आप का प्रदर्शन.

आप गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद (AAP Garhwal Media incharge Ravindra Anand) ने बताया कि आप कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid on Manish Sisodia House) का विरोध कर रहे हैं. कहीं न कहीं विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.

ये भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. साथ ही उन्हें किसी न किसी मामले में फंसा कर सीबीआई और ईडी से जांच करवा रही है, लेकिन इससे आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी का जन्म भी भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है.

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy scam case) के मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी (AAP leader Manish Sisodia Look Out Circular) किया है. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई का लुकआउट नोटिस जारी

Last Updated :Aug 21, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.