ETV Bharat / state

खेल महाकुंभ-2019: फर्जीवाड़ा करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में खेलने पर लगेगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:21 PM IST

खेल महाकुंभ-2019 को लेकर देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में महत्वपूर्ण सहमति ये बनी कि फर्जीवाड़ा करने वाले खिलाड़ियों पर भविष्य में खेलने पर प्रतिबंध लगेगा.

फर्जीवाड़ा करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में खेलने पर लगेगा प्रतिबंध

देहरादून: खेल महाकुंभ-2019 की तैयारियां और सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति ने बैठक की. जिसमें न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों समेत कई व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. साथ ही खेल महाकुंभ को बेहतर बनाने को लेकर भी निर्णय लिए गए. खेल महाकुंभ न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद तीनों स्तर पर आयोजित होने हैं. इस प्रतियोगिता में केंद्रीय व राज्य सरकार के शिक्षण संस्थानों, निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के बालक-बालिका प्रतिभाग करेंगे.

फर्जीवाड़ा करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में खेलने पर लगेगा प्रतिबंध


देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की जाए. इस बात पर सहमति बनी कि खिलाड़ी केवल एक ही जगह प्रतिभाग कर पाए और यदि उम्र इत्यादि मामले में कोई फर्जीवाड़ा करता है तो उसे भविष्य के लिए सारी खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिबन्धित किया जाए.

पढ़ेंः राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता की तैयारियां तेज, कालाढुंगी में प्रतिभागियों ने दिखाया दम

मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने बताया कि विकासखंड व न्याय पंचायत स्तर की आयोजन समिति एक बार आपसी बैठक करते हुए समस्त आयोजन पर चर्चा कर लें. जिससे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित हो. साथ ही क्रीड़ा स्थल पर पुलिस, चिकित्सा, पेयजल और नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था की सुनिश्चित हो.

Intro:नोट- कुछ विसुअल्स ftp से भेजी गई है....
uk_deh_02_khel_mahakumbh_vis_7205803

खेल महाकुंभ-2019 की तैयारियों और सफल संचालन करने को लेकर देहरादून के जिला स्तरीय आयोजन समिति ने बैठककर न्याय पंचायत, विकासखण्ड और जनपद तीनो स्तर पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों, खिलाड़ियों के पंजीकरण, निष्पक्ष निर्णायकों का प्रबन्धन, प्रतिभागियों की क्रिड़ा स्थल पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही खेल महाकुंभ को बेहतर बनाने को लेकर तमाम विन्दुओ पर निर्णय भी लिए गए। 





Body:खेल महाकुंभ- 2019, न्याय पंचायत, विकासखण्ड और जनपद तीनों स्तर पर आयोजित होने है। इस  प्रतियोगिता में केन्द्रीय व राज्य सरकार के शिक्षण संस्थानों, निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, शिशु मन्दिर, समाज कल्याण द्वारा संचालित विद्यालयों, सैनिक स्कूलों खेल संघ, तकनीकी संस्थानों  सहित स्थानीय स्तर पर किसी इच्छुक बालक-बालिकाओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। 


देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी जी. एस रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में खेल महाकुंभ- 2019 की प्रतियोगिता के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया तथा आयोजन के सफल संचालन हेतु सभी विभागों और आयोजन समिति के सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपील की। यही नही बैठक में आयोजकों द्वारा पूर्व के अनुभव भी साझा किये और खेल आयोजन को बेहतर तरीके से करने के सुझाव भी दिए।


आयोजित बैठक में खेल महाकुंभ-2019 को निष्पक्ष रूप चलाने को लेकर खिलाड़ियों द्वारा किये जाने वाले फर्जीवाड़ा को लेकर गंभीरता से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है। बैठक में बताया गया कि प्रतिभागी केवल एक ही जगह प्रतिभाग कर पाये और यदि उम्र इत्यादि के मामले में कोई फर्जीवाड़ा करता है, तो उसे भविष्य के लिए सारी खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिबन्धित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।


वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड व न्यायपंचायत स्तर की आयोजन समिति एक बार आपसी बैठक करते हुए समस्त आयोजन पर चर्चा कर लें, जिससे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित हो साथ ही क्रीड़ा स्थल पर पुलिस, पीआरडी द्वारा सुरक्षा चिकित्सा विभाग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, जल संस्थान द्वारा पेयजल और नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और मोबाईल टाॅयलेट इत्यादि का समुचित प्रबन्ध पर चर्चा करते हुए जिम्मेदारी तय कर ली जाए। 





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.