श्रीनगर एसएसबी सीटीसी दीक्षांत समारोह, पास आउट हुए 11 सब इंस्पेक्टर
Published: Nov 10, 2023, 6:14 PM


श्रीनगर एसएसबी सीटीसी दीक्षांत समारोह, पास आउट हुए 11 सब इंस्पेक्टर
Published: Nov 10, 2023, 6:14 PM

Srinagar SSB CTC Convocation श्रीनगर एसएसबी में आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसके बाद 11 उपनिरीक्षक एसएसबी का अभिन्न अंग बने हैं. 11 उपनिरीक्षकों में उत्तरप्रदेश से 1, बिहार से 5, हरियाणा से 3 और दिल्ली के 2 प्रशिक्षु शामिल हैं.
श्रीनगर: केंद्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी) सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में 48 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद 11 उप निरीक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. 23 वें उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) के दीक्षांत समारोह में सीटीसी सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र के डिप्टी कमांडेंट राजन राय ने उप निरीक्षकों को देश रक्षा की शपथ दिलवाई. इससे पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद नेगी ने शहीद स्मृति स्थल पर एसएसबी के शहीद जवनों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
इस मौके पर एसएसबी के उप महानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी ने नव प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा वर्तमान में यह बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान के मध्य अन्तराष्ट्रीय सरहदों की सुरक्षा का दायित्व को संभाले हुए है. ऐसी संवेदनशील और खुली सीमाओं की पूर्ण रक्षा एक जटिल कार्य है. मुझे यह आशा है कि आप महान जनहितैषी बल के सदस्य के रूप में सेवा सुरक्षा और भाईचारे के मूल मन्त्र को सीमाओं की सुरक्षा और प्रबंधन में उसी उत्साह को कायम रखेंगे, जैसा आपने कमांडरों के स्तर तक पहुंचने में प्रदर्शित किया था. एक जून 2017 से स्थापित इस केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 89 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाएं गये हैं. इन प्रशिक्षणों में कुल 5780 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए भेजा गया है.
11 उपनिरीक्षक बने देश के अभिन्न अंग: शुक्रवार को विधिवत एसएसबी में शामिल हुए 11 उपनिरीक्षकों में उत्तरप्रदेश से 1, बिहार से 5, हरियाणा से 3 और दिल्ली के 2 प्रशिक्षु शामिल हैं.
बिहार चंपारण के सुमित कुमार बने सर्वोत्तम उपनिरीक्षक: बेतिया चंपारण बिहार के सुमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ उपनिरीक्षक की ट्राफी दी गई. हरियाणा की अन्नू कुमारी को आंतरिक प्रशिक्षण के पुरस्कार से नवाजा गया. बेस्ट ड्रिल और टर्नआउट का पुरस्कार दिल्ली के सुमित को मिला. बाह्य गतिविधियों, कानून और प्रक्रिया और स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बिहार के सुमित कुमार, शारीरिक दक्षता और बाधओं और हमले से बचने में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बिहार के गौतम कुमार, सर्वोत्तम फायरर का पुरस्कार उत्तरप्रदेश के शिवम यादव, हॉबी क्लबों/सांस्कृतिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हरियाणा की निशा का सम्मानित किया गया. 16 किमी दौड़ में सवोत्तम प्रदर्शन करने पर हरियाणा की पवन प्रीत को एसएसबी के डीआईजी सुभाष चन्द नेगी ने सम्मानित किया.
