ETV Bharat / state

भारी मलबा आने से टनकपुर-चंपावत राजमार्ग बंद, 2 दिन से फंसे वाहन

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:59 PM IST

National Highway closed
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग ठप.

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने के कारण दो दिन से बाधित है. जिसके चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग खोलने में काफी दिक्कत हो रही है.

चंपावत: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने के कारण हाईवे बीते 2 दिन से बंद है. सूचना मिलने के बाद भी निर्माण कार्य में लगी कंपनी अभी तक हाईवे को नहीं खोल पाई है. मार्ग बंद होने के चलते लॉकडाउन के बीच आवश्यक सेवाएं पहुंचाने वाले वाहन भी फंस गये हैं.

टनकपुर-चंपावत राजमार्ग बंद

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग पर बीते 2 दिन पहले स्वाला के पास पहाड़ी दरकने से भारी मलबा आ गया था. लगातार हो रहे भूस्खलन से निर्माण कार्य में लगी कंपनी शिवालया को हाईवे खोलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं. बीते दो दिनों से मार्ग बंद होने के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

पढ़ें: किसानों पर लॉकडाउन की मार, फसल की कटाई के लिये मजदूरों का इंतजार

दरअसल, मार्ग बंद होने से लॉकडाउन के बीच आवश्यक सेवाएं पहुंचाने वाले वाहन भी फंस गये हैं. पहाड़ी दरकने के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहन फंस गये हैं. जिसके चलते दवाई, सैनेटाइजर और खाद्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहन भी शहर तक नहीं पहुंच पाये हैं.

चंपावत जिलाधिकारी एसएन पांडे ने बताया कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी को शीघ्र हाईवे खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन भी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि देर शाम तक हाईवे खुलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.