ETV Bharat / state

टनकपुर में 5 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 10:19 PM IST

भारत नेपाल सीमा से सटे टनकपुर में एक नेपाली चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. तस्कर के पास से 5 किलो चरस बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो तस्कर ने खुद ही चरस तैयार किया था. जिसे वो भारत में बेचने आया था.

Smuggler Arrested with 5 kg Charas
चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर में 5 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार.

चंपावतः उत्तराखंड के बॉर्डर इलाकों में जमकर नशे की तस्करी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल सीमा से सटे टनकपुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने एक नेपाली तस्कर को तस्कर को दबोचा है. जिसके पास 5 किलो चरस बरामद हुआ है. आरोपी नेपाल से चरस तस्करी कर बेचने निकला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल, तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

दरअसल, पुलिस और एसओजी की टीम ने टनकपुर के मनिहार गोठ से एक चरस तस्कर को दबोचा है. आरोपी नेपाल से 5 किलो चरस लेकर आ रहा था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी का नाम दिनेश सिंह पुत्र हरीश सिंह (उम्र 35 वर्ष) है. जो नेपाल का रहने वाला है. आरोपी ने ब्रह्म देव क्षेत्र में खुद खुद 5 किलो चरस तैयार की थी. जिसे वो भारत के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ला रहा था.
ये भी पढ़ेंः दुकानदार चाय के साथ बेचता था चरस, पुलिस ने दुकान पर चला दी बुलडोजर

बता दें कि पुलिस ने शक के आधार टनकपुर के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास उसकी तलाशी ली थी. तलाशी में उसके बैग से 5 किलो चरस बरामद हुई. पुलिस की मानें तो बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है. एसपी पींचा ने कहा चंपावत पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. नेपाल से तस्करी रोकने के लिए भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. यह इस साल की सबसे बड़ी रिकवरी है. वहीं, आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Last Updated :Jun 1, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.