ETV Bharat / state

16 साल की कोरोना पॉजिटिव छात्रा की मौत, चंपावत का स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:03 PM IST

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोरोना पॉजिटिव 16 साल की छात्रा की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए छात्रा का सैंपल भेजा है. छात्रा को कल गुरुवार को ही गंभीर हालत में चंपावत के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

चंपावत: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे है. उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं आज चंपावत जिले में 16 साल की छात्रा की मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थी. छात्रा चंपावत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी.

सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के चूराखर्क गांव की रहने वाली 16 साल की रितिका खर्कवाल जवाहर नवोदय विद्यालय मे पढ़ती थी. रितिका की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने लग गई थी, जिसके बाद परिजन उसे जिला हॉस्पिटल चंपावत लेकर आए. डॉक्टरों को रितिका में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद उसका कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग पर दिया जोर, उत्तराखंड में चिंतन शिविर का किया ऐलान

सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल के मुताबिक रात में ही छात्रा को आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था, लेकिन छात्रा की हालत में कोई सुधार नहीं था, जिसकी वजह से शुक्रवार सुबह छात्रा को हायर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.

सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि छात्रा का जीनोम सीक्वेंसिंग और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई है या फिर किसी अन्य बीमारी से. हालांकि छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 51 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 98 तक पहुंची

छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है. छात्रा की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा बाहर से कुछ दिन पूर्व ही अपने घर वापस आई थी. छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना की वापसी को लेकर दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.