ETV Bharat / state

चमोली में बारिश ने मचाया तांडव: पुल बहने से फंसे दो लोगों को किया रेस्क्यू, एक व्यक्ति लापता, सीएम ले रहे हालातों का जायजा

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Chamoli Heavy Rain चमोली में भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से कई भवन जमींदोज हो गए तो कई घरों को भारी क्षति पहुंची है. वहीं बदरीनाथ हाईवे में कुछ वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं. डीएम हिमांशु खुराना का कहना है कि मलबे की चपेट में वाहन आने से किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं मिली है.

चमोली में बारिश का कहर

चमोली: जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चमोली के पीपलकोटी नगर क्षेत्र में बादल फटने से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से नगर पंचायत का कार्यकाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. वहीं चमोली के बिरही इलाके में बीते देर रात बीर गंगा नदी के उफान पर आने से नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट को जोड़ने वाला पुल बह गया. पुल के बहने से दो कर्मचारी फंस गये थे, जिन्हें सुबह चमोली थाना पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा ट्रॉली के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए सभी जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

  • आफत की बारिश में, हिम्मत के साथ डटी रही चमोली पुलिस pic.twitter.com/hN9BtPNLEB

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे मायापुर में पहाड़ी से मलबा गिरने से कई वाहन चपेट में आ गए हैं. डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने का कहना है कि मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.नंदानगर विकासखंड में भी मंदाकिनी नदी के उफान पर आने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है.लोगों ने घरों को छोड़ रातभर खुले आसमान के नीचे रात बिताई.

  • Uttarakhand | Due to continuous heavy rainfall in Chamoli district, many vehicles have been buried under the debris coming from the mountain in Mayapur on the Badrinath highway.

    DM Chamoli Himanshu Khurana tells ANI, "Vehicles have been buried under the debris but no casualties… pic.twitter.com/7RGWv0ks0P

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से तबाही, हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, चमोली में बादल फटा, नदियों का रौद्र रूप

भारी बारिश से सरस्वती विद्या मंदिर मंदिर स्कूल का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. थराली क्षेत्र में भी बादल फटने से एक पुल बहा. बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने से बाधित हो गया है.एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने इमरजेंसी वाहनों को छोड़ हाईवे पर सभी यात्री वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए हैं.चमोली तहसील के कोज पोथनि गांव में तीन गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें कुछ मवेशी दबे होने की सूचना सामने आ रही है. बता दें कि बीती रात प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. नदी नाले उफान पर आने से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं चमोली के बिरही इलाके में बीते देर रात बीर गंगा नदी के उफान पर आने से नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट को जोड़ने वाला पुल बह गया. पुल के बहने से दो कर्मचारी फंस गये थे,जिन्हें सुबह चमोली थाना पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा ट्रॉली के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.

Last Updated :Aug 14, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.