ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली दिशा की बैठक, केंद्र पोषित योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा

author img

By

Published : May 4, 2023, 2:13 PM IST

chamoli news
चमोली समाचार

गढ़वाल लोकसभा सीट के सांसद तीरथ सिंह रावत ने दिशा की बैठक ली. सांसद ने चमोली जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर खुशी जताई. तीरथ ने कहा कि जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में पानी के टैंकों को गांवों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बनाएं. ताकि गांव के सभी तोक एवं घरों तक आसानी से पानी पहुंचे.

चमोली: गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर गुणवत्ता के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया.

सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने की बात कही.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि के अनुरूप आवासों का निर्माण कार्य किए जाए. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप किया जाए. सड़कों पर पानी निकासी के लिए स्कवर, नालियों का निर्माण अवश्य करें. जो ठेकेदार गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं कर रहे उन पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड करें. प्रभावित काश्तकारों को समय से मुआवजा वितरण करें.
ये भी पढ़ें: अपने गांव खैरासैंण पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, विकास की बात करते हुए ताजा कीं पुरानी यादें

जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि पेयजल योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप कार्य किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि द्वितीय फेस में निर्मित होने वाले पानी के टैंकों को गांव क्षेत्रों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बनाएं. ताकि गांव के सभी तोक एवं घरों तक आसानी से पानी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.