ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम की चोटियों में हुई बर्फबारी, जोशीमठ-औली में जमकर गिरे ओले

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:08 AM IST

बदरीनाथ धाम के पास स्थित नीलकंठ, नर-नारायण पर्वत पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है. उधर, जोशीमठ में ओलावृष्टि हुई है.

chamoli news
बर्फबारी

चमोलीः बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई. इससे पारा काफी लुढ़क गया है और धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी तीर्थयात्रियों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. वहीं, जोशीमठ, औली समेत कई स्थानों पर जमकर ओलावृष्टि हुई.

बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी.

बदरीनाथ धाम के पास स्थित नीलकंठ, नर-नारायण पर्वत पर जमकर हिमपात हुआ है. इससे धाम में रात के समय तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है. कई दिनों से पाला भी जम रह रहा है. अब बदरीनाथ धाम के आसपास हुई बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होने हैं. लेकिन जैसे-जैसे कपाट बंद होने की तिथि करीब आ रही है वैसे-वैसे धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. एक महीने पहले तक सीमित संख्या में तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे थे, लेकिन आवागमन में छूट मिलने के बाद यात्रा में जबदस्त उछाल देखने को मिला है.

जोशीमठ, औली, बड़गांव समेत कई इलाकों में बरसे ओले
चमोली के जोशीमठ विकासखंड में मुख्य बाजार समेत सुनील, औली, परसारी, बड़गांव आदि इलाकों में करीब आधे घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई है. अचानक हुई ओलावृष्टि से ठंड में इजाफा हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक परसारी गांव में सब्जी की खेती, दाल की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Last Updated :Nov 3, 2020, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.