ETV Bharat / state

बागेश्वर: बर्फबारी ने बढ़ाई चुनाव कर्मियों की चुनौती, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने में छूटे पसीने

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:40 PM IST

snowfall-increased-challenge-of-election-duty-workers
बर्फबारी ने बढ़ाई चुनाव कर्मियों की चुनौती

बागेश्वर जिले में दिव्यांगों और 80 से अधिक उम्र के बुजुर्गों का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच चुनाव कर्मियों को मतदान कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बागेश्वर: जिले में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू हो गया है, लेकिन जनपद में हुई बर्फबारी ने चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, पहले दिन 297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारी बर्फबारी के बीच मतदान कर्मी को वोटरों तक पहुंचने में पसीने छूट रहे हैं.

बागेश्वर विधानसभा में दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग वोटरों की संख्या 814 हैं. पहले दिन विधानसभा क्षेत्र में 190 लोगों को घर-घर जाकर मतदान कराने का लक्ष्य था. जिसकी जगह 178 लोगों ने मतदान किया. रिटर्निंग ऑफिसर हरि गिरि ने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं में एक की मौत हो गई थी. जबकि 11 मतदाता घर पर नहीं थे. छूट गए मतदाताओं का 6 फरवरी को घर जाकर मतदान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में 5 फीट तक बर्फ जमी, बर्फबारी के बाद कई सड़कें बंद, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

वहीं, कपकोट के आरओ पारितोष वर्मा ने कहा विधानसभा क्षेत्र में 443 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया है. पहले दिन 124 मतदाताओं को मतदान करवाने का लक्ष्य था. जिसकी जगह 119 लोगों ने मतदान किया है. छूट गए मतदाताओं से आगे मतदान कराया जाएगा.

वहीं, बर्फबारी के बीच मतदान कर्मी घर-घर जाकर मतदान करा रहे हैं. बर्फबारी होने से कौसानी, धुर, वाछम, खाती व पिंडर घाटी में लगातार बर्फबारी होने से मतदान कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.