ETV Bharat / state

बागेश्वर में शुरू हुई उपचुनाव की 'जंग', सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को 'कसा', प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरा

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:38 PM IST

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज बागेश्वर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बागेश्वर पहुंचे सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को अभी से बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियां करने के लिए कहा. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.

Etv Bharat
बागेश्वर में शुरू हुई उपचुनाव की 'जंग'

सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को 'कसा'

बागेश्वर: बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी राजेंद्र बिष्ट ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा उप चुनाव और आपदा संबंधी समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही आगामी उप चुनाव में कार्यकर्ताओ से अभी से जुटने के लिए कहा.

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा बागेश्वर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं अभी से तैयार रहे. उन्होंने कहा बागेश्वर विधानसभा चंदन राम दास का विधानसभा क्षेत्र है. यहां से वह लगातार चार बार विधायक बनकर विधानसभआ पहुंचे. उन्होंने कहा उनकी सीट को भारी बहुमत से जीतने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. प्रदेश महामंत्री और विधानसभा संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने के लिए कहा. प्रभारी मंत्री ने 110 साल पुराने पैदल सरयू पुल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जिलाधिकारी जल्द से जल्द जांच कर पुल की स्थिति पूर्ण रूप से अवगत कराने को के निर्देश दिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में मुनाफाखोरों पर लगेगी लगाम, सरकारी रेट लिस्ट के हिसाब से मिलेगी सब्जी

प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार को घेरा:जहां बीजेपी बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में लगी है, वहीं, कांग्रेस भी उसे घेरने की कोशिश कर रही है.बागेश्वर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा अटल आदर्श विद्यालयों को बनाना और उन्हें सीबीएसई को देना सबसे गलत निर्णय था.आज उन विद्यालयों में संस्कृत पढ़ने वाले छात्र को भी एडमिशन नहीं मिल रहा है. साथ ही परीक्षा शुल्क भी वहां उत्तराखंड बोर्ड के विद्यालयों के मुकाबले 10 गुना है. उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार ने मान लिया है कि उनका बोर्ड नाकारा हो चुका है. इसीलिए वह सीबीएसई बोर्ड को अपने स्कूलों को सौंप रहे हैं.

पढ़ें- अंबाला देहरादून हाईवे हादसे पर हरीश रावत ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर बयां किया 'दर्द'

उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई काम किया ही नहीं है. वह बस हवा हवाई बातें करने तक ये सीमित हैं. कांग्रेस सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय हो या केंद्रीय विद्यालय सभी को बनाने का काम किया है. जिनका रिजल्ट आज भी बोलता है.

Last Updated :Jul 22, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.