ETV Bharat / city

खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 12:49 PM IST

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सभी श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन की अनुमति दे दी है. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. इससे पहले हाईकोर्ट ने चारधाम के लिए श्रद्धालुओं के प्रतिदिन दर्शन के लिए संख्या तय की थी. अब चारधाम जाने के लिए तय श्रद्धालुओं का बैरियर हटा दिया गया है. अब जो भी श्रद्धालु चारधाम जाना चाहते हैं, वो जा सकते हैं. उन्हें बस राज्य में लागू कोविड नियमों और गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Nainital high court
चारधाम

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद चारधाम के दर्शन करने की अनुमति सभी श्रद्धालुओं को दे दी है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी श्रद्धालु कोविड के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.

अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी: कोविड के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. डीएलएसए इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे. कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि चारधाम में मेडिकल की सुविधा और बढ़ाई जाये. सीरियस केसों के लिए चॉपर की व्यवस्था की जाये. उसकी जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाये. मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 नवम्बर की तिथि नियत की है.

सरकार ने श्रद्धालुओं की लिमिट हटाने की मांग की थी: सरकार की तरफ से शपथ पत्र पेश कर कहा गया कि कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए निर्णय में संशोधन किया जाये. महा अधिवक्ता द्वारा सरकार का पक्ष रखते हुए कहा गया कि चारधाम यात्रा करने के लिए कोविड को देखते हुए कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी. लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश में कोविड के केस न के बराबर आ रहे हैं. इसलिए चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाए.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर नहीं आ रहे थे श्रद्धालु: महाधिवक्ता ने कोर्ट में ये भी कहा कि चारधाम यात्रा समाप्त होने में तीन सप्ताह से कम का समय बचा हुआ है, इसलिए जितने भी श्रद्धालु वहां दर्शन के लिए आ रहे हैं, उन सबको दर्शन करने की अनुमति दी जाए. जो श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, वो नहीं आ रहे हैं. इस कारण वहां के स्थानीय लोगों पर रोजी-रोटी का खतरा उत्पन्न हो रहा है.

ये भी पढ़ें: CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

सरकार ने तिरुपति बालाजी और सोमनाथ का उदाहरण दिया: सरकार ने कहा कि कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा. चारधाम यात्रा में सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा दिया गया है. सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या पर से रोक हटाई जाये. या फिर श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार हजार प्रतिदिन की जाये. सरकार की तरफ से आज यह भी कहा गया कि तिरुपति बालाजी व सोमनाथ में प्रतिदिन 28 हजार व 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. राज्य व केंद्र सरकार ने स्कूल मॉल, कॉलेज, सिनेमा सब खोल दिये हैं. इसलिए चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या को भी बढ़ाया जाए.

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि सरकार ने चारधाम में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी पोर्टल में नहीं डाली है. सिवाय एक एटीएम के. उसको भी राज्य अपने वेबसाइट में अपलोड करे ताकि दर्शन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2021 : केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, जानिए कितना देना होगा किराया

पूर्व में कोर्ट ने चारधाम यात्रा करने के लिए प्रत्येक दिन केदारनाथ धाम में 800, बदरीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी थी.

आज मुख्यमंत्री धामी पहुंचे थे केदारनाथ धाम: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे. वीआईपी हेलीपैड में पहुंचने के बाद सीएम धामी के स्वागत में पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना की.

04 अक्टूबर तक 46,861 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन: बताते चलें कि सोमवार 04 अक्टूबर तक 46,861 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ में अब तक 14,683 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ में 12,083 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम में 8,188 भक्तों ने मां गंगा के दर्शन किए हैं. यमुनोत्री धाम में 5,595 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हेमकुंड साहिब में 6,312 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

सोमवार को मोक्षधाम पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु: सोमवार को सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे. सोमवार को बदरीविशाल के दर्शन 1000 श्रद्धालुओं ने किए. सोमवार को केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 785 श्रद्धालु पहुंचे थे. गंगोत्री के दर्शन के लिए 598 और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए 384 श्रद्धालु धाम पहुंचे थे.

Last Updated :Oct 5, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.