ETV Bharat / city

काशीपुर: ठप पड़े विकास कार्यों के लिए 88 करोड़ रुपये स्वीकृत, जानिए कहां कितना होगा खर्च

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:00 PM IST

काशीपुर में विकास कार्यों को मिली सीएम की स्वीकृती.

काशीपुर जनपद के विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक चीमा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बीते दिनों मुलाकात की थी. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विकास कार्यों के लिए 88.62 करोड़ की स्वीकृति के बारे में बताया.

काशीपुर: जिले में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार ने 88.62 करोड़ की स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हुई मुलाकात में उन्होंने काशीपुर के विकास कार्यों को गति देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है.

काशीपुर में विकास कार्यों को मिली सीएम की स्वीकृती.

बता दें कि विकास कार्यों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद विधायक हरभजन सिंह चीमा ने रविवार को काशीपुर में अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दिए गए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 88.62 करोड़ की स्वीकृति के बारे में जानकारी मीडिया से साझा की.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य महकमे में ऑडिट रिपोर्ट से हड़कंप, सरकार की दवा खरीद नीति से बिचौलियों की पौ बारह

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि साल 2018 में उनका स्वास्थ्य सही न होने के चलते काशीपुर में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सही होने के बाद अब विकास कार्यों की बागडोर को फिर से सुचारू रूप से करने के लिए सीएम से मुलाकात की है. सीएम से हुई मुलाकात में विधायक ने काशीपुर-लक्ष्मीपुर माइनर नाले को तोड़वा कर निर्माण में 28.02, नगर और ग्रामीण में 77 सड़कों के निर्माण में 32.25, जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 7.74, मिनी बाईपास के निर्माण में 19.97, जीजीआईसी में 8 कक्षाओं के नवनिर्माण के लिए 00.64 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को रखा था.

Intro:Summary- काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से काशीपुर में रुके हुए विकास कार्य को गति देने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हुई मुलाकात तथा उसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा काशीपुर में रुके हुए विकास कार्यों को गति देने के लिए हरी झंडी दिए जाने की बात कही।

एंकर- काशीपुर में रुके हुए विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और विकास कार्यों को हरी झंडी देने की बात कही। जिसके बाद विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
Body:वीओ- प्रेस वार्ता के दौरान काशीपुर विधायक विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 88.62 करोड़ के स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि वर्ष 2018 में उनका स्वास्थ्य सही ना होने की वजह से काशीपुर में विकास कार्यों का पहिया पूरी तरह से जाम हो गया था। स्वास्थ्य सही होने के बाद विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विकास की बागडोर को फिर से सुचारू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। जिसमें विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर लक्ष्मीपुर माइनर नाले को तोड़वा कर उन्होंने निर्माण कराने के लिए 28.02, नगर और ग्रामीण में 77 सड़कों के निर्माण के लिए 32.25, जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 7.74, मिनी बाईपास के निर्माण के लिए 19.97, जीजीआईसी में 8 कक्षो के नवनिर्माण के लिए 00.64 करोड़ रुपये के प्रस्ताव रखे गए थे, जिनपर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद जल्द ही निर्माणकार्यो को शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि काशीपुर की जनता को हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। जिसके लिए उनके द्वारा समय समय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव को पारित कराया जाता है।

बाइट : हरभजन सिंह चीमा ............ विधायक, काशीपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.