ETV Bharat / city

हरिद्वार में 'आप' ने निकाली तिरंगा यात्रा, बाढ़ के कारण रही सीमित

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:42 PM IST

aam-aadmi-party-took-out-tiranga-yatra-in-haridwar
हरिद्वार में 'आप' ने निकाली तिरंगा यात्रा

हरिद्वार में आज आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली. प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए यात्रा को सीमित किया गया.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट से लेकर वाल्मीकि चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटा. कर्नल अजय कोठियाल भी शामिल हुए. हालांकि उत्तराखंड में आई आपदा के चलते उन्होंने इस कार्यक्रम को सीमित कर दिया. वाल्मीकि चौक पर माल्यार्पण कर यात्रा स्थगित कर दी गई.

इस दौरान रिटा. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड में आपदा आती रहती है. आपदा से निपटने के लिए जो मॉडल उन्होंने तैयार किया है, उसे उत्तराखंड सरकार मानने को तैयार नहीं है. वो खुद कुमाऊं जा रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने और उनकी टीम ने केदारनाथ आपदा में रेस्क्यू किया था उसी तरह वहां भी ग्राउंड पर काम करेंगे.

आप की तिरंगा यात्रा

पढ़ें- उत्तरकाशी: बर्फबारी के चलते ITBP के तीन पोर्टर लापता, वायु सेना का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रवाना

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में आपदा अब आने लगी है, उससे कुमाऊं क्षेत्र में काफी असर पड़ा है. हालांकि गढ़वाल क्षेत्र में भी आपदा आई हैं, लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में इसका ज्यादा असर हुआ है. उन्होंने बताया उनके 200 से ज्यादा वॉलिंटियर्स आपदा की इस घड़ी में लोगों की सहायता में लगे हुए हैं. वह खुद भी इस यात्रा के बाद सीधा कुमाऊं जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.