ETV Bharat / city

देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के कारण बदला ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:56 AM IST

देहरादून में आज आम आदमी पार्टी की रैली है. रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद आ रहे हैं. ऐसे में देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देनजर देहरादून में रूट डाइवर्जन हुआ है. हम आपको बताते हैं सोमवार को देहरादून ट्रैफिक का रूट प्लान क्या होगा.

Route Diversion in Dehradun
अरविंद केजरीवाल की रैली

देहरादून: देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली है. अरविंद केजरीवाल की रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में होगी. इसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने रूट डाइवर्ट किये हैं. पुलिस ने इसलिए रूट डाइवर्ट किए हैं कि जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जीरो जोन व्यवस्था

देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के मद्देजनर परेड ग्राउण्ड के चारों ओर (कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, कॉन्वेन्ट, जीसस एण्ड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पम्प हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा.

परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी.

सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा.

बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि घण्टाघर और तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा.

ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि घण्टाघर और दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा.

जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग व्यवस्था

देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली को देखते हुए ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेंगे. यहां सवारी उतारने के बाद सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरुद्वारे के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा.

हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड और गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा. पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड स्थित न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा.


चकराता, विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा. साथ ही छोटे वाहन (मैक्स, पिकअप और यूटिलिटी) बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड नगर स्वास्थ्य केंद्र और पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे.

रुड़की और सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा. सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी.

मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे.

विक्रम के लिये रूट डाइवर्जन व्यवस्था

01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के सभी विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे.

02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे.

03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम धर्मपुर चौक और आराघर टी-जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे.

05/08 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे.

09/11 नम्बर रूट (प्रेमनगर और कौलागढ़ रूट) के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिये जायेंगे.


सिटी बसों के लिये रूट डाइवर्जन व्यवस्था

परेड ग्राउंड में आप की रैली के कारण आईएसबीटी से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर, कैण्ट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी.

प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर, कैण्ट होते हुए दिलाराम से कैनाल रोड होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी.

रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कैनाल रोड होकर दिलाराम से न्यू कैंट रोड होते हुए बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी.

डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल से आईएसबीटी होते हुए सहारनपुर चौक से प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी.

रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बस रायपुर से आईएसबीटी होते हुए रिस्पना से गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी.

मुख्य बैरियर और डाइवर्जन प्वाइंट
देहरादून में आम आदमी पार्टी की जनसभा के चलते दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सहारनपुर चौक स्थानों पर बैरियर लगाकर कार्यक्रम स्थल में शामिल होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यहां से पैदल यात्री ही चेकिंग के उपरान्त प्रवेश कर पायेंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में आज हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित रूट का प्रयोग करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें. सड़क पर वाहन पार्क न करें. साथ ही मार्गों का प्रयोग करने वाले सभी स्थानीय वाहन चालकों से अपील है कि कार्यक्रम के दौरान अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये रूटों के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों के साथ ही दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.