ETV Bharat / state

देहरादून में आज हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, शुरू करेंगे नव परिवर्तन अभियान

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:07 AM IST

देहरादून में अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे.

arvind-kejriwal-to-address-public-meeting-at-parade-ground-in-dehradun-on-january-3
अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे की तैयारियां तेज

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज यानी 3 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं. ये अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का छठवां दौरा है. अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल उसी मैदान में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे जिसमें पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं.

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल की जनसभा में लोगों को इकट्ठा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. इस कड़ी में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस से भी जनसभा में भीड़ को लेकर तुलनात्मक रूप से आकलन का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उसी मैदान में जनसभा करने का दम दिखाया है जिसने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे की तैयारियां तेज

पढ़ें- धर्म संसद हेट स्पीच: मुस्लिम संगठन ने किया पुलिस मुख्यालय कूच, वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लिहाजा आम आदमी पार्टी ने जो हिम्मत दिखाई है उस पर उन्हें अब 3 जनवरी यानी आज ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करके चुनौती को पार भी पाना होगा. इसके अवाला आम आदमी पार्टी के प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने की तैयारी में है. जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड से करेंगे. पहले चरण में 3 जनवरी से अरविंद केजरीवाल नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में जाएगी.

पढ़ें- हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक: अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार गोपाल राय ने देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की और 45 दिनों की चुनावी रणनीति बनाई.

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.