ETV Bharat / city

दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड तैयार कर रहा सिटीजन पोर्टल और मोबाइल ऐप, ये मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:00 PM IST

स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून वासियों के लिए सिटीजन पोर्टल और सिटीजन मोबाइल ऐप तैयार कर रहा है. इस पोर्टल और ऐप के जरिए दून की जनता को सुविधानुसार जानकारी दी जाएगी.

dehradun
देहरादून

देहरादून: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी देहरादून में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड आम जनता की सुविधा के लिए एक विशेष सिटीजन पोर्टल और सिटीजन मोबाइल ऐप भी तैयार कर रहा है, जिसके माध्यम से आने वाले समय में देहरादून की आम जनता घर बैठे ही अपने कई कार्य कर सकेगी.

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आईटी पार्क स्थिति दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा देहरादून के नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई. साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आम जनता की सुविधा के लिए तैयार किए जा रहे सिटीजन पोर्टल और सिटीजन मोबाइल ऐप के संबंध में भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून PHQ में 7 राज्यों सहित गृह मंत्रालय और एजेंसियों की बैठक, साइबर क्राइम पर लगाम की तैयारी

कार्यशाला में देहरादून की आम जनता को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की DICCC (दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) परियोजना के अंतर्गत जनसुविधाओं हेतु किए जा रहे कार्यों के विषय में भी जानकारी दी गई. नागरिकों ने अपने सुझावों व उनके अनुभवों को देहरादून स्मार्ट सिटी के साथ साझा किया.

बता दें कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत आईटी पार्क में बनाए गए 'दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर-सदैव दून’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत देहरादून शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 752 कैमरे लगाए गए हैं. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट शहर में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के साथ आपदा प्रबंधन में भी समय पूर्व सूचित करने में सहायक साबित होगा. इसके अतिरिक्त इस प्रोजेक्ट में सिटीजन पोर्टल, ई-गवर्नमेंट सर्विसज, स्मार्ट स्कूल, ई-चालान सर्विसेज जैसी अन्य ऑनलाइन सेवाओं को भी शामिल किया गया है.

वहीं, अगर बात देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के तहत बनाए जा रहे वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप की करें तो इसके माध्यम से आने वाले समय में दून वासी घर बैठे ही कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को सरकार ने पेश किया शपथ पत्र, रेगुलर बेंच करेगी सुनवाई

सिटीजन पोर्टल व सिटीजन मोबाइल ऐप की खासियतः इसके अंतर्गत नागरिकों के लिए सिटीजन पोर्टल व मोबाइल ऐप में प्रत्येक नागरिक अपने प्रमाण पत्रों के साथ अपना निजी अकाउंट बना सकेंगे.

  • इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी विभाग, संस्थान आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.
  • नागरिकों द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आरटीआई दर्ज कराई जा सकेगी.
  • नागरिकों द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभाग जल संस्थान, पेयजल निगम, बिजली विभाग, आरटीओ, नगर निगम आदि को उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं जैसे पानी के बिल, बिजली के बिल, सीवर आदि के बिल, हाउस टैक्स, आरटीओ फीस आदि इसी पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा सकेंगे.
  • नागरिकों द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से देहरादून नगर निगम के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे तथा कचरा संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा.
  • इस पोर्टल के माध्यम से देहरादून शहर में चलने वाले प्रगति कार्यों के बारे में सीधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. जैसे उदाहरण के रूप में इस समय स्मार्ट सिटी में कौन से कार्य किये जा रहे हैं, एवं कौन सी निविदाएं प्रकाशित की गई हैं इसकी जानकारी भी मिलेगी.
  • इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस से संबंधित सेवाएं जैसे ई-चालान, आपातकालीन सेवाओं से आसानी से जुड़ा जा सकेगा.
  • इस पोर्टल के माध्यम से देहरादून में स्थित होटल, टूरिस्ट प्लेस, रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट तथा यात्रा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से संबंधित सेवाओं जैसे हाउस लेआउट एवं भुगतान की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.