ETV Bharat / bharat

Watch Rajiv Gandhi Birth Anniversary : सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 1:56 PM IST

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उनको याद कर रहा है. इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 'वीर भूमि' पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर...
Rajiv Gandhi Birth Anniversary
सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि.

सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'वीर भूमि' पर पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. सोनिया गांधी के तुरंत बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी 'वीर भूमि' पहुंचे, खड़गे साथ साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज वीर भूमि के बाहर भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. चार दिवसीय लद्दाख दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया. उन्होंने औपचारिक रूप से 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पापा, आपने भारत के लिए जो सपने देखे थे, वे इन अमूल्य यादों से प्रदर्शित होते हैं. आपका निशान ही मेरा रास्ता है - हर भारतीय के संघर्ष और सपनों को समझना, भारत माता की आवाज सुनना.

राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती के मौके पर आज पैंगोंग झील के किनारे प्रार्थना सभा हो रही है. इससे पहले कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए लद्दाख में पैंगोंग झील की ओर बाइक की सवारी पर निकले.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा कि पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करने के लिए लेह पहुंचे फिर उन्होंने अपना दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें

राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी. अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने पर वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बने. उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी.

(एएनआई)

Last Updated :Aug 20, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.