ETV Bharat / bharat

राहुल का आरोप, 'गरीबों से धन लेकर पूंजीपति मित्रों को बांटते हैं मोदी'

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:19 PM IST

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि मोदी गरीबों से धन वसूलते हैं और इसे अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों को दे देते हैं. जानें पूरा मामला

etvbharat
राहुल गांधी और पीएम मोदी

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल ने कुछ रिपोर्टों का जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत के सबसे अमीर एक फीसदी लोगों के पास 95.3 करोड़ लोगों की संपत्ति से भी चारगुना अधिक धन है, जो कि कुल आबादी के 70 फीसदी हैं. सभी भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति पूरे साल के बजट से अधिक है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी गरीबों से धन वसूलते हैं और इसे अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों व बड़े पावर ब्रोकरों को देते हैं, जो भारत के एक फीसदी अमीर हैं, जिनके पास अब भारत के एक अरब गरीबों के मुकाबले चार गुना अधिक धन हैं.'

etvbharat
राहुल गांधी का ट्वीट

बता दें कि उद्योगपतियों से निकटता के लिए कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री पर हमला करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बजट से पहले झटका, आईएमएफ ने विकास दर अनुमान घटाया

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पिछले हफ्ते 75-आई पनडुब्बी खरीद परियोजना में मोदी सरकार पर पक्षपातपूर्ण निर्णय लेने और पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. यह 45,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है.

सुरजेवाला ने कहा था, 'इस प्रोजेक्ट में डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसिजर 2016 का उल्लंघन करने और भारतीय नौसेना और उसकी एम्पॉवर्ड कमेटी को तथाकथित रूप से नजरंदाज किया गया है.'

Intro:Body:

मोदी गरीबों से धन निकालते हैं और अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों और बड़े बिजली दलालों को देते हैं जो वह निर्भर हैं।



भारत के सुपर अमीर का 1%, अब भारत के गरीबों के 1 बिलियन से 4 गुना अधिक धन है।


Conclusion:
Last Updated :Feb 17, 2020, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.