ETV Bharat / state

बारिश से काशी में पानी-पानी, पार्क बने स्वीमिंग पूल

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बारिश के कहर से शहर जलमग्न हो चुका है. बारिश की तबाही ने सड़कों और पार्कों को खुद के आगोश में समा लिया है. स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

काशी में कई पार्कों में भरा पानी.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही फिट रहने के लिए 'फिट इंडिया' की मुहिम शुरू की हो, लेकिन इस मुहिम को काशी के नगर-निगम की वजह से ब्रेक लग गया है. यूपी सहित पूर्वांचल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं जलजमाव के कारण पार्कों का भी बुरा हाल हो गया है.

काशी में कई पार्कों में भरा पानी.

पार्क में हुआ जलजमाव

  • बारिश के कारण वाराणसी शहर पूरे तरीके से जलमग्न हो चुका है.
  • सिगरा क्षेत्र में नगर-निगम कर्यालय के सामने शहीद उद्यान पार्क सुबह के समय लोगों से भरा रहता था.
  • बारिश की वजह से यह पार्क अब पूरी तरह से स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू हॉस्पिटल हुआ जलमग्न, मरीजों को रही परेशानी

  • पार्क में पानी इतना लग गया है कि समझ में नहीं आ रहा है कि यहां पार्क है या पहले से कोई तलाब है.
  • बच्चों के झूले और व्यायाम करने के स्थान पूरी तरह से डूब चुके हैं.
  • हाई अलर्ट के कारण विभिन्न स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.
Intro:उत्तर प्रदेश सहित पूर्वांचल में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन त्रस्त है ऐसे में हम बात करें कि हाई अलर्ट के कारण विभिन्न स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है यह बनारस की सड़कें जलजमाव के कारण लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया तो वही बनारस के पार्कों का हाल भी कुछ ऐसा है।


Body:यह नजारा है नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने शहीद उद्यान का बनारस के पॉश इलाके सिगरा क्षेत्र में यह शहीद उद्यान अमूमन सुबह के समय 300 से 400 लोगों से भरा रहता है लेकिन बारिश की वजह से यह पार्क पूरी तरह से स्विमिंग पूल सा दिख रहा है पार्क में पानी इतना लग गया है समझ में नहीं आ रहा है कि यहां पार्क है या पहले से कोई तलाब है। बच्चों के झूले और व्यायाम करने की सारी चीजें पूरी तरह डूब चुपने बैठने की कुर्सियां भी डूबी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही फिट रहने के लिए "फिट इंडिया" की मुहिम शुरू की हो लेकिन इस मुहिम को काशी के नगर निगम की वजह से ब्रेक लग गया है। शहर का सबसे पॉश उद्यान तालाब में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से लोग वर्जिश नहीं कर पा रहे हैं लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Conclusion:अतीक ने बताया या शहीद उद्यान पार्क है जो ठीक वाराणसी नगर निगम कार्यालय के सामने और यहां पर जिस तरह आप देख रहे हैं अमूमन यहां पर सुबह के समय या शाम के समय तीन सौ से चार सौ लोग मौजूद रहते हैं।सुबह वर्जिश करने के लिए आते हैं लेकिन जिस तरह से 3 दिनों से बारिश हो रही है पूरा पार्क एकदम तालाब में तब्दील हो गया है हमें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और हमारी वर्जिश भी नहीं हो पा रही है।

बाईट :-- अतीक,स्थनीय नागरिक

अशुतोष उपाध्याय

8543930778
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.