ETV Bharat / state

माफिया सुभाष ठाकुर से जुड़े आर्म्स एक्ट के मामले में हुई सुनवाई, साक्षियों की सूची देने के लिए अगली तिथि नियत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:29 PM IST

माफिया और उम्रकैद की सजा भुगत रहे सुभाष ठाकुर (Subhash Thakur) से जुड़े आर्म्स एक्ट (arms act) के मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि नियत कर दी है. सुभाष के अधिवक्ता ने साक्षियों की सूची दिए जाने के लिए कोर्ट से समय मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: माफिया और उम्रकैद की सजा भुगत रहे सुभाष ठाकुर से जुड़े आर्म्स एक्ट के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हुई. अदालत में बचाव पक्ष के साक्षियों को तलब किए जाने की सूची कोर्ट में दी जानी थी. सुभाष के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने साक्षियों की सूची दिए जाने के लिए कोर्ट से समय मांगा, जिस पर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 17 नवंबर नियत कर दी. इस मामले में सुभाष ठाकुर का बतौर आरोपी अंतिम बयान कोर्ट में दर्ज हो चूका है.

आर्म्स एक्ट के मामले में सुनवाई.
आर्म्स एक्ट के मामले में सुनवाई.

प्रकरण के मुताबिक 31 जनवरी 1991 को शिवपुर थाने के भोजूबीर तिराहे पर दोपहर में आरोपी सुभाष ठाकुर के पास से 9 एमएम के दो कारतूस और उनके साथी आरोपी जय प्रकाश सिंह के पास 9 एमएम की पिस्टल बरामद की गई थी. इस मामले में 4 फरवरी 1991 को आरोप बना और 24 नवंबर 2011 को सत्र अदालत को विचारण के लिए सौंपा गया. इस मामले में गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने अगली तारीख 17 नवंबर नियत की है

भाजपा नेता समेत दो को मिली जमानत

वहीं एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान चुनावी रंजिश में दलित युवक को मारपीट कर रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपित भाजपा नेता समेत दो को कोर्ट से राहत मिल गई. विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) रश्मि नंदा की अदालत ने लेढुवाई मिर्जामुराद निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष सेवापुरी यतीश तिवारी व शाश्वत तिवारी उर्फ हैप्पी उर्फ ऐश्वर्य को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत तथा बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया. अदलत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल और बृजेश सोनकर ने पक्ष रखा।

यह भी पढ़ें : 23 साल पुराने मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने नहीं दाखिल की आपत्ति, अन्य मामले में बहस पूरी, 15 को आ सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.