ETV Bharat / state

ठेकेदार ने काम से निकाला तो करने लगा चोरी, गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2023, 9:00 PM IST

वाराणसी में पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्रान्तर्गत कैण्ट स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर के समीप स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को मालगोदाम रोड शेल्टर होम के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने शातिर चोर के पास से चोरी के 12 एन्ड्रायड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 2 लाख) बरामद किए हैं.वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुलायम यादव जो कि खानपुर बुजुर्ग थाना घोषी जनपद मऊ का रहने वाला है.

इस संबंध में डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को शिकायतकर्ता द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उनकी दुकान कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने है. वहां रात में किसी ने मोबाइल चोरी कर लिए. पीड़ित के मुताबिक वह अपनी दुकान 26 अप्रैल को रात में बंद कर घर चला गया था. जब 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा तो देखा कि चोरी गए मोबाइल का डिब्बा तितर बितर था.वहीं इस क्रम में थाना सिगरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर सर्विलांस की मदद से इस घटना का सफल अनावरण किया गया.

वहीं, डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त मुलायम यादव ने बताया कि वो ग्राम खानपुर बुजुर्ग थाना घोषी जनपद मऊ का मूल निवासी है.वह अपने गांव से रेलवे में पेंटिंग का काम करने के लिये वाराणसी आया था. उसके ठेकेदार ने कहा कि तुम पेंटिंग का काम नहीं कर पाओगे और उसे काम से निकाल दिया. फिर वह एक-दो दिन यही जैसे तैसे रह रहा था.बीते 26 अप्रैल को रात्रि में मोबाइल की दुकान से मोबाइल चुरा लिए.


ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.