ETV Bharat / state

UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

author img

By

Published : May 11, 2023, 12:29 PM IST

Updated : May 11, 2023, 6:12 PM IST

UP Municipal Election 2023
UP Municipal Election 2023

18:02 May 11

आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

आजमगढ़ में नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान प्रत्याशी समर्थकों में झड़प होती रही. वेस्ली इंटर कॉलेज में सभासद पद के 2 प्रत्याशियों समर्थकों के बीच मारपीट हुई.शाम को नगर पंचायत महाराजगंज में बीजेपी और सपा प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है. घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

17:23 May 11

अलीगढ़ में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

Etv bharat
अलीगढ़ में वोट डालने पहुंची 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला.

अलीगढ़ के कोडियागंज कस्बे की एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्या देवी अपने परिवार के लोगों के साथ लड़खड़ाते पैरों से मतदान करने के लिए उच्चतम प्राथमिक विद्यालय कोडियागंज मतदान केंद्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मतदान किया. उनको लेकर कई जगह चर्चा होती रही.

17:16 May 11

हाथरस में विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

हाथरस में एक दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सादाबाद के मोहल्ला कृष्णा नगर के ओमप्रकाश की बेटी डॉली की शादी जेत के सचिन से हुई है. डाली ने विदाई से पहले मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट डाला तो हर तरफ चर्चा होने लगी. सादाबाद ब्लॉक मुख्यालय को पिंक बूथ बनाया गया है.

16:54 May 11

आजमगढ़ में एक परिवार के 12 सदस्य नहीं कर पाए मतदान

आजमगढ़ में मतदान के दौरान बहुत से लोग मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदान से वंचित हो गए. महराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ की रहने वाली रहमा ने बताया कि परिवार में 12 सदस्य हैं. सभी ने पिछले नगर निकाय चुनाव में मतदान किया था लेकिन जब इस बार मतदान के लिए आए तो कहा गया कि आप मतदान नहीं कर सकते हैं. हमारे नाम के आगे लाल लाइन खींची हुई थी. जब इस बारे में अफसरों से पूछा तो वे जवाब नहीं दे सके. इसी वार्ड के नगर पंचायत चुनाव में मतदान करने पहुंचे इफ्तेखार अहमद ने बताया कि उनके परिवार में आठ लोग है. उनके नाम के आगे भी लाल लाइन लगी है. इस वजह से वे भी मतदान से वंचित हो गए. अधिकारी कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

15:44 May 11

कानपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से की अपील

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने सिविल लाइंस स्थित कैलाश सरस्वती इंटर कालेज में अपना वोट दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील की, कि मतदान जरूर करें.

14:49 May 11

अलीगढ़ में दारोगा पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप

अलीगढ़: जिले के विजयगढ़ में हो रहे नगर पंचायत चुनाव मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप भाजपाइयों ने लगाकर हंगामा किया. दारोगा निकाय चुनाव की ड्यूटी के लिए आगरा से आया है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रत्याशियों के एजेंट समेत कुछ मतदाता पुलिसकर्मी पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगा रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो विजयगढ़ विकासखंड के संविलियन विद्यालय पोलिंग बूथ का. वहीं, सीओ सर्जना सिंह का कहना है कि जांच में आरोप निराधार पाया गया है. मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

14:37 May 11

फर्रुखाबाद में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नें पत्नी के साथ डाला वोट

UP Municipal Election 2023
फर्रुखाबाद में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नें पत्नी के साथ डाला वोट.

फर्रुखाबाद: जिले में निकाय चुनाव में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नें पत्नी के साथ मतदान किया. वह गुरुवार को एनएकेपी डिग्री कालेज के बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनना चाहिए.

14:28 May 11

औरैया: सदर नगर पालिका क्षेत्र में तिलक इंटर कॉलेज के बाहर बने बीजेपी के बस्ते पर बैनर पोस्टर फाड़ने पर कार्यकर्ता गुस्सा हो गए. सूचना पर पहुंचीं बीजेपी की सदर विधायक गुड़िया कठेरिया के सामने जमकर बहस हुई. बैनर फाड़ने वाला अपने आप को जोनल 2 का ड्राइवर बता रहा था. विधायक गुड़िया कठेरिया के समझाने पर मामले को शांत हुआ. विधायक ने कहा कि बौखलाहट से लोग यह सब काम कर रहे हैं.

14:22 May 11

भाजपा विधायक और उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम गायब

कानपुर: भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर और उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गया. वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से मतदान से वंचित रह गए. राहुल सोनकर बच्चा बिल्हौर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. वोटर लिस्ट में बहुतेरे लोगों के नाम गायब हैं तो कही पर एक ही व्यक्ति का नाम कई बार अंकित किया गया है. बिल्हौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर और उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम गायब मिला.

14:12 May 11

महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया
महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया

महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया

मेरठ: महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने फतेहउल्लापुर के 3 बूथों पर पुलिस द्वारा फर्जी मतदान कराने का गम्भीर आरोप लगाया है. सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से ट्वीट करके पुलिस पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाया है. अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की गुहार भी लगाई है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा प्रधान ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सत्ता के दबाव में हैं. सीमा प्रधान ने कहा कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर इलाके का चौकी प्रभारी फर्जी मतदान करा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी हार के डर से बौखलाहट में है. सपा प्रत्याशी और उनके विधायक पति का आरोप है कि वार्ड 55 के बूथ 661, 662, 672 पर फर्जी मतदान चौकी इंचार्ज नीरज बघेल करा रहा है. सपा उम्मीदवार ने कहा कि चुनाव प्रभावित करने की कोशिश मेरठ में की जा रही है.

14:08 May 11

बदायूं: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने नगर पालिका चुनाव में अपना वोट उझानी स्थित प्राथमिक विद्यालय सरोरा के बूथ पर डाला. वोट डालने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में बहुत सारे जिलों का दौरा किया है. चुनाव प्रचार किया है. हमारी सरकार जिस प्रकार से केंद्र में व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के साथ चल रही है, उसी के आधार पर हम स्थानीय निकाय में भी सरकार बनाएंगे. यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश के अधिकतर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा का कमल खिलेगा.

13:36 May 11

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- कभी शत प्रतिशत नहीं होते हैं एग्जिट पोल

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पंडित गुप्त राम पांडेय आदर्श इंटर कालेज में मतदान किया. कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि अभी एग्जिट पोल आए हैं, अपना-अपना आकलन है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल 100 प्रतिशत सही नहीं होते हैं. यह आप सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि 13 तारीख का इंतजार कीजिए. वहीं, द केरल मूवी को लेकर कहा कि मूवी अगर आई है तो उसको देखिए. उसमें आपका अपना एक ओपिनियन हो सकता है. नगर निकाय को लेकर कहा कि जनता बीजेपी और गठबंधन के पक्ष में वोट कर रही है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 9 वर्षों से मिर्जापुर की सांसद हूं. मोदी जी की केंद्र में और योगी जी की राज्य में सरकार है. हमारी यही कोशिश है कि हमारा पिछड़ा जनपद आगे बढ़े. यहां विकास की बड़ी-बड़ी परियोजना आए. उन्होंने कहा कि 9 सालों में उनके खोखले वादे और दावे नहीं रहे हैं, बल्कि 9 वर्षों में मिर्जापुर आगे बढ़ा है. पिछली सरकार में जो काम नहीं हुए हैं, वह सारे काम यहां पर हुए हैं.

13:16 May 11

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने परिवार सहित वोट डाला
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने परिवार सहित वोट डाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने परिवार सहित डाला वोट, किया जीत का दावा

बरेली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार ने परिवार के साथ बीबीएल स्कूल में अपना वोट डाला. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उमेश गौतम और निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर आईएस तोमर सहित सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होती जा रही है. सांसद संतोष कुमार गंगवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम में 17 के 17 भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी और पूर्ण बहुमत से नगर निकाय चुनाव में सफलता हासिल होगी. संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं और स्थानीय निकाय की प्रतिष्ठा हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने बढ़ाई है. भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जो कहती है वह करती है. निकाय चुनाव में एक मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और अच्छी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी का सहयोग कर रहे हैं.

13:03 May 11

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया मतदान

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर नगर निगम चुनाव मैं बीजेपी को जिताना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट देगी और पूरे उत्तर प्रदेश में एक बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बेहतर सड़कें हैं, जिससे जनता बहुत खुश है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चर्चा चारों ओर है बीजेपी जीत की ओर है. उनका यह भी कहना है कि यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. इस दौरान जितिन प्रसाद के साथ मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा भी मौजूद रहीं. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई वर्षों बाद शाहजहांपुर नगर निगम में भाजपा की जीत होगी.

12:53 May 11

भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने वोट डाला
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने वोट डाला

लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले- बीएसपी प्रमुख मायावती की संगठन की अब क्षमता समाप्त हो चुकी

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में कहा है कि उनके संगठन की क्षमता अब यूपी में समाप्त हो चुकी है. इसलिए वह चुनाव में निष्क्रिय रही हैं. वहीं, अखिलेश यादव के लिए कहा कि वह उनसे पूछना चाहते हैं कि सिर्फ मुस्लिम इलाक़ों में रोड शो किया. क्या उन्हें सिर्फ मुस्लिमों का ही वोट चाहिए? उन्होंने मशविरा भी दिया कि अखिलेश को सभी लोगों के बीच जाना चाहिए था, चाहें वोट मिलते या नहीं. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ के स्वामी पाड़ा स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अखिलेश यादव को इस बात का आकलन करना चाहिए कि अपने विधायक के वह घर तक गए. लेकिन, उनके विधायक ने उसके बाद भी समाजवादी पार्टी के महापौर के प्रत्याशी के पक्ष में कहीं प्रचार नहीं किया. साथ ही उन्होंने किठौर से समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर का नाम लेकर भी कहा कि यही हाल शाहिद मंजूर का भी है. उन्होंने भी पार्टी के मुखिया के कहने के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं किया. कहा कि अखिलेश यादव को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मेरठ से महापौर रहीं सुनीता वर्मा और उनके पूर्व विधायक पति तक ने कहीं भी सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट तक नहीं किया.

12:44 May 11

अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह और सपा नेता पवन सिंह ने किया मतदान

अयोध्या: भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी सहादतगंज कमपोजिट विद्यालय में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर आम आदमी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहा है. पीएम मोदी व सीएम योगी अयोध्या को दुनिया का सर्वोत्तम नगर बनना चाहते हैं. नगर निगम का विकास महापौर द्वारा होना है. यह आम आदमी भी जानता है. इसलिए, भाजपा का ही महापौर चुना जाएगा. लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है. अगर परिवार का ही मेयर चुना जाएगा तो अच्छा होगा. विकास कार्यों में गति आएगी. पीड़ित व्यापारियों के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि तोड़फोड़ के चलते कुछ दिन कठिनाई होती है. उसके बाद सब कुछ सही हो जाता है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने शहर के आदर्श इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि अयोध्या नगर निगम समाजवादी पार्टी जीत रही है. पिछले 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने अयोध्यावासियों को ठगा है. 14 किलोमीटर रामपथ के व्यापारियों का मकान तोड़ा गया. उनकी दुकान तोड़ी गई. सरकार ने उन व्यापारियों को उचित मुआवजा भी नहीं दिया. अयोध्या में विकास पर बुलडोजर चला है. बच्चों की फीस पर बुलडोजर चला है. आम आदमी की जेब पर बुलडोजर चला है. अयोध्या तहस नहस हो गई है. उन्होंने कहा कि अब जनता मन बना चुकी है कि भाजपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. भाजपा की सरकार ने नगर निगम निवासियों पर अवैध टैक्स लगा दिया, जिससे अब जनता साइकिल पर वोट दे रही है.

12:35 May 11

बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने किया मतदान
बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने किया मतदान

मेरठ में बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने किया मतदान, बोले- बीजेपी के सभी 17 मेयर जीतेंगे

मेरठ: मेरठ कैंट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमित अग्रवाल ने आरजी इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक ने कहा कि बीजेपी जीतेगी, बाकी पार्टियां दूसरे, तीसरे और चौथे नम्बर के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 की 17 मेयर की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी. बता दें कि मेरठ में नगर निगम की सीट पर भारतीय जनता पार्टी की पूरी तरह से निगाहें हैं. यहां समाजवादी पार्टी की तरफ से सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ता हशमत मलिक पर दांव लगाया है.

12:14 May 11

कई जिलों में वोटिंग के दौरान हंगामे की सूचना

मेयर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी अपने पति के साथ वोट डाला
मेयर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी अपने पति के साथ वोट डाला

कानपुर: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में काकादेव स्थित प्रभात पब्लिक स्कूल में भाजपा एजेंट नितिन क़ो पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एक महिला मतदाता उर्मिला सिंह का आरोप है कि नितिन ने वोट देने के समय पर महिला को भाजपा को वोट देने के लिए उकसाया. जैसे ही बूथ एजेंट पकड़ा गया, मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, पुलिस ने एजेंट को काकादेव थाने में बैठा लिया. वहीं, उससे पहले इसी मतदान केंद्र पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा था कि बहुत शिकायतें विभिन्न वार्डों से आ रही हैं.

कानपुर साउथ से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने अपने पति के साथ डाला वोट

मेयर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी अपने पति विकास अवस्थी, जोकि कांग्रेस पार्टी से प्रदेश सचिव हैं के साथ वोट डालने पहुंचीं. बर्रा के नर्चर स्कूल मतदान केंद्र पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने वोट डाला. आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी से एक बार फिर से पिछली बार मेयर रह चुकीं प्रमिला पांडे को फिर से प्रत्याशी के रूप में उतारा है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. कानपुर साउथ से पहली बार मेयर प्रत्याशी उतारा गया है. अभी तक न भाजपा, न सपा और न ही बसपा ने कानपुर साउथ से कोई उम्मीदवार मेयर पद के रूप में उतारा था. कांग्रेस पार्टी ने पहली बार कानपुर साउथ से आशनी विकास अवस्थी को मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है.

Last Updated :May 11, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.