ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस में सेंगर को सजा, पीड़िता के वकील के परिजनों ने कहा- न्याय मिला

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:33 AM IST

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में अदालत ने पूर्व विधायक को हत्या के षडयंत्र का दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई. इतना ही नहीं मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर और दो पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों को 10-10 साल की सजा सुनाई. कोर्ट के इस फैसले पर परिजनों ने खुशी जताई है.

family statement on court decision
ईटीवी भारत से बात करते घायल वकील के परिजन

उन्नाव: माखी दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषियों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता के परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली. अदालत के फैसले के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए रायबरेली सड़क हादसे में घायल वकील के परिजनों ने अदालत के इस फैसले को सराहनीय कदम बताया. परिजनों की मानें तो इस फैसले के बाद समाज को ये संदेश मिला है कि बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है.

घायल वकील के परिजन
घायल वकील के परिजन


उन्नाव के माखी दुष्कर्म मामले में दोषी करार हो चुके भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के लिए एक और झटका उस समय लगा, जब पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में अदालत ने पूर्व विधायक को हत्या के षणयंत्र का दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई. यही नहीं हत्या के मुख्य आरोपी व पूर्व विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर और दो पुलिस कर्मियों समेत 7 लोगो को 10-10 साल की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- दंगाईयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

अदालत के इस फैसले के बाद पीड़िता के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. रायबरेली हादसे में घायल पीड़िता के वकील के परिजनों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इसे अदालत का सराहनीय फैसला बताया. परिजन बोले कि अदालत का यह फैसला ऐसे लोगों के लिए एक संदेश है, जो बुरा काम करते हैं. हालांकि परिजन आरोपियों को अधिक सजा दिए जाने की आस लगाये थे, लेकिन अदालत के फैसले से उन्हें बेहद खुशी है.

Last Updated :Mar 14, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.