ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पैसों के लिए किन्नर बनकर मांग रहे नेग, पुलिस के संज्ञान में आया मामला

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:30 PM IST

पैसों के लिए किन्नर का वेश धारण कर मांग रहे नेग

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पैसे की खातिर कुछ पुरुष ट्रांसजेंडर का वेश धारण कर पैसे की उगाही कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर हंगामा करते हैं. पूरे मामले को ट्रांसजेंडर समूह के नेता सोनम किन्नर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाया है और कार्रवाई की मांग की है.

सुलतानपुर: जिले में असली किन्नर-नकली किन्नर के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब वह चर्चा का विषय बना हुआ है. गली-मोहल्लों में नकली किन्नर देखे जाते हैं और लोगों से पैसे मांगते है. पैसे नहीं देने पर हंगामा करते हैं. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पैसों के लिए किन्नर का वेश धारण कर मांग रहे नेग

क्या है मामला
मामला सुलतानपुर जिले से जुड़ा हुआ है. सोनम किन्नर के मुताबिक जौनपुर और प्रतापगढ़ से बड़े पैमाने पर ऐसे पुरुष आ रहे हैं, जो वास्तविक स्वरूप से गे हैं. पैसों की खातिर वह किन्नरों की वेशभूषा धारण कर रहे हैं. वैसे ही ताली बजाना, वैसे ही गाना बजाना और पैसे मांगना. पैसे नहीं देने पर उपद्रव, ड्रामा करना और आखिर दम तक पैसे वसूल कर ले जाना. कुछ ऐसा ही पुरुष तबका करने लगा है.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: स्मैक का कारोबार करने वाले पति-पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे

सोनम किन्नर का कहना है कि आस-पड़ोस के जिलों से ऐसे लोग जिले में आते हैं. गली-मोहल्लों में घूमते हैं, पैसा मांगते हैं. यह कुछ गे पुरुषों के गिरोह होते हैं. किसी के कान के गहने, किसी के नाक के गहने छीन लेते हैं. किन्नरों की तरह पैसा वसूलते हैं. लोग समझते हैं यह असली किन्नर हैं.

मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
-हिमांशु कुमार ,पुलिस अधीक्षक

Intro:एक्सक्लूसिव स्टोरी
--------


शीर्षक : पैसों की खातिर पुरुष रख रहे हिजड़ों का वेश, वसूल रहे खुशियों का नेग।


पैसा इंसान को क्या से क्या बना देता है । पैसे की खातिर कुछ पुरुष ट्रांसजेंडर रो का वेश धारण कर रहे हैं। हिजड़े बनकर पैसे मांग रहे हैं , नहीं देने पर हंगामा करते हैं। लोगों को परेशान करते हैं । इसकी भनक अब असली ट्रांसजेंडर रोको लगी है। वह गुस्से में हैं। क्योंकि उनका हक वह खा रहे हैं , जो इसके हकदार नहीं हैं। पूरे मामले को ट्रांसजेंडर समूह के नेता सोनम किन्नर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाया है और कार्रवाई की मांग की है।


Body:मामला सुल्तानपुर जिले से जुड़ा हुआ है। सोनम किन्नर के मुताबिक जौनपुर और प्रतापगढ़ से बड़े पैमाने पर ऐसे पुरुष आ रहे हैं । जो वास्तविक स्वरूप से गे हैं। पैसों की खातिर हिजड़ों का वेशभूषा धारण कर रहे हैं। वैसे ही ताली बजाना, वैसे ही गाना बजाना और पैसे मांगना। पैसे नहीं देने पर उपद्रव, ड्रामा करना और आखिर दम तक पैसे वसूल कर ले जाना । कुछ ऐसा ही पुरुष तबका करने लगा है।

बाइट : सोनम किन्नर कहती हैं कि आस-पड़ोस के जिलों से ऐसे लोग सुल्तानपुर आते हैं। गली मोहल्लों में घूमते हैं । पैसा मांगते हैं। यह कुछ गे पुरुषों के गिरोह होते हैं । जिसमें चार पांच सदस्य होते हैं । किसी के कान के गहने, किसी के नाख के गहने छीन लेते हैं। हिजड़ों की तरह पैसा वसूलते हैं । 5, 10, 11 व 21 हजार। लोग समझते हैं यह असली हिजड़े हैं। सोनम किन्नर ने ईटीवी के माध्यम से लोगों से आव्हान किया कि ऐसे फर्जी हिजड़ों से सावधान रहें । इससे सुल्तानपुर की गद्दी बदनाम हो जाएगी।


Conclusion:वॉइस ओवर : असली किन्नर-नकली किन्नर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब वह चर्चा का विषय बना हुआ है। गली मोहल्लों में नकली किन्नर देखे जाते हैं तो असली किन्नरों को ढूंढने की कवायद शुरू हो जाती है । ऐसे में देखना या है कि यह मामला क्या रंग दिखाती है । पूरे मामले में पुलिस किनारा कस रही है। अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं , क्योंकि मामला किन्नर समाज से जुड़ा हुआ है ।


बाइट : पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है । जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कार्रवाई की जाएगी।




आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर ,.94 150 49256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.